- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कटहल की खाते ही बच्चों की तबियत...
कटहल की खाते ही बच्चों की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कटहल की सब्जी ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को झकझोर दिया। बच्चों के बीमार पडऩे की सूचना मिलने पर पहले तो इसे साधारण माना गया लेकिन जब पता चला कि दर्जनों बच्चों को अस्पताल ले जाया जा रहा है वैसे ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जिस एसडीएम का क्षेत्र तक नहीं था उसे विक्टोरिया दौड़ाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर भी अस्पताल पहँुच गईं। बताया जाता है िक शाम को भोजन के बाद ही बच्चों ने इसके स्वाद को लेकर आपस में चर्चा की और उसके बाद जब कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी तो मामला बिगड़ता चला गया। एक के बाद एक लगातार बच्चे बीमार पड़ते गए जिन्हें देखकर हॉस्टल प्रबंधन भी चौंक गया और आनन-फानन एम्बुलेंस बुलाई जाने लगी। यह देखकर आसपास के रहवासी यहाँ तक की राहगीर भी मदद को आगे आ गए।
रात करीब 10 बजे एसडीएम पीके सेनगुप्ता ने बताया िक विक्टोरिया अस्पताल में कुल 34 बच्चों को लाया गया है जिनमें से 3-4 को ही सेलाइन लगी हुई है बाकी को ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया है। अपर कलेक्टर मिशा सिंह भी मोर्चा संभाले रहीं और खुद बच्चों के साथ ही डॉक्टर्स के साथ उन्होंने समन्वय बनाया।
अस्पताल में मचा हड़कम्प - एक साथ इतने अधिक बच्चों को देखकर अस्पताल में भी हाहाकार मच गया। इतने स्ट्रेचर नहीं थे इसलिए कुछ लोगों ने बच्चों को गोद में ही उठा लिया और कैजुअल्टी लेकर पहँुच गए। चूँकि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे बीमार थे इसलिए 12वीं कक्षा तक के बड़े छात्र और छात्राओं ने उनकी मदद की और खुद ही अस्पताल लेकर पहुँचे।
काले कटहल की चर्चा
विक्टोरिया अस्पताल में ही कुछ छात्र और छात्राओं ने बताया िक हॉस्टल में जो सब्जी बनी थी वह काले कटहल की थी। उनका कहना था कि कटहल पुराने हो चुके थे जिससे उनका रंग तक बदल गया था और सब्जी में से अजीब सी बू आ रही थी। ऐसे सड़े और काले कटहल की सब्जी क्यों बनवाई गई। इस मामले में हॉस्टल वार्डन ज्योतिबाला गोल्हानी फिलहाल कुछ बता नहीं पाईं। उनका कहना था िक अभी बच्चे ठीक हो जाएँ फिर जाँच कराई जाएगी।
Created On :   18 Sep 2023 5:45 PM GMT