- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- श्वानों से बचने के लिए भागा चीतल...
श्वानों से बचने के लिए भागा चीतल गेट में फँसा, मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गर्मी शुरू होते ही पानी की तलाश में वन्य प्राणियों का जंगल से निकलकर शहर की तरफ आना शुरू हो गया है। ऐसे में कई वन्य प्राणी हादसों का िशकार भी हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ बुधवार की सुबह हुआ, जिसमेें सेन्ट्रल ऑर्डनेंस डिपो (सीओडी) के समीप पानी की तलाश में आए चीतलों के झुंड पर श्वानों के झुंड ने हमला कर िदया। बचने के लिए कुछ चीतल जंगल की तरफ लौट गए तो कुछ बस्ती की तरफ भागे, इनमें से एक चीतल सीओडी के बंद पड़े गेट में फँस गया, जिस पर श्वानों ने हमला कर दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। आवाजें सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुँचे िजन्होंने श्वानों को खदेड़कर अलग किया। सूचना िमलने पर वन िवभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और चीतल के शव को गेट से बाहर निकालकर वेटरनरी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ पीएम के बाद वन िवभाग ने डुमना के जंगल में उसका अंतिम संस्कार किया।
सीओडी, खमरिया, जीसीएफ के साथ डुमना के जंगलों में काफी संख्या में चीतल वास करते हैं। गर्मी में पानी की कमी होने पर दूसरे वन्य प्राणियों की तरह वे भी रहवासी एरिया की तरफ मूवमेंट करने लगते हैं। जिसके कारण ये हादसों और दुर्घटनाओं का िशकार भी बन जाते हैं। हालाँकि वन िवभाग की तरफ से लगातार पेट्रोलिंग की जाती है और इन इलाकों के रहवासियों को जागरूक भी किया जाता है।
महिला के पैर में िलपटा साँप
विजय नगर स्थित स्कीम नंबर- 41 के पास रहने वाली कुसुम वाणी बुधवार की सुबह 10 बजे घर के आँगन में सफाई कर रही थीं, तभी गैराज में खड़ी कार के नीचे से सात फीट लंबा धामन प्रजाति का साँप आया और उनके पैर में लिपट गया। जिसके कारण कुसुम गश खाकर जमीन पर िगर पड़ीं। सूचना िमलने पर सर्प िवशेषज्ञ मौके पर पहुँचे और साँप को पकड़कर जंगल में छोड़ा। श्री दुबे के अनुसार कुछ देर में कुसुम को होश आ गया और वे सकुशल हैं।
Created On :   3 April 2024 10:53 PM IST