महिला सहकर्मी से दुष्कर्म मामले में सीडब्ल्यूआई गिरफ्तार, रेलवे ने किया सस्पेंड

महिला सहकर्मी से दुष्कर्म मामले में सीडब्ल्यूआई गिरफ्तार, रेलवे ने किया सस्पेंड
रेल प्रशासन ने की कार्रवाई, बरेला थाना में मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कार्मिक विभाग के अधिकारी (सीडब्ल्यूआई) विनोद कुमार कोरी के विरुद्ध सहकर्मी महिला द्वारा दुष्कर्म व ब्लैकमेल की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने उक्त अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में रेल प्रशासन ने अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।

बरेला पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय युवती के पिता रेलवे में पदस्थ थे। उनकी मौत हो गई। इस दौरान रेल मंडल जबलपुर में पदस्थ चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर गढ़ा पुरवा निवासी विनोद कोरी (50) वर्ष युवती के घर पहुँचा, जहाँ रेलवे द्वारा पहुँचाई गई राहत रा?शि दी। इसके बाद उसकी जल्द अनुकंपा नियु??क्ति करवाने का आश्वासन दिया। वर्ष 2022 से विनोद युवती से बातचीत करने लगा। युवती को अनुकंपा नियु?क्ति मिल गई। इसके बाद विनोद लगातार युवती से अश्लील हरकतें व छेडख़ानी करने लगा। युवती ने उसकी हरकतों को नजरअंदाज किया। इसके बाद कोरी उसे ब्लैकमेल करने लगा। वर्ष 2023 में विनोद उसे गौर ?िस्थत रैन बसेरा होटल ले गया, जहाँ जबरन उससे दुराचार किया।

आप?त्तिजनक फोटो खींची, धमकाया

उक्त होटल में आरोपी ने युवती की आप?त्तिजनक तस्वीरें खींचीं और उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगा। मामले की ?शिकायत युवती ने रेलवे अफसरों से की, जिसके बाद मामला शांत हो गया लेकिन कुछ दिनों पूर्व विनोद ने फिर से युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, तब वह सिविल लाइंस थाने पहुँची और मामले की ?शिकायत की। मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने शून्य पर प्रकरण दर्ज कर बरेला थाने भेजा, जहाँ 21 अप्रैल को आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उक्त अधिकारी के गिरफ्तार होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए रेल प्रशासन ने उसे सस्पेंड कर दिया है।

Created On :   29 April 2024 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story