दो वर्षीय मासूम की मौत: सच्चाई सामने आते ही काँप गई लोगों की रूह

कमरे में खेलने से नाराज चाची ने ही दबाया था अलीजा का मुंह, पुलिस ने लिया अभिरक्षा में, हनुमानताल मोहरिया में हुई स्तब्ध कर देने वाली वारदात

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थानांतर्गत मोहरिया निवासी 2 वर्षीय मासूम बालिका की रहस्यमय मौत के मामले में जो सच्चाई सामने आई है उसके बारे में सुनकर लोग स्तब्ध रह गए। पुलिस के अनुसार मामले की पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ कि दो वर्षीय मासूम बच्ची की चाची ने ही अपने कमरे में खेलने से नाराज होकर उसका जोर से मुंह दबा दिया था। जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी महिला को अभिरक्षा में ले लिया है।

टीआई मानस द्विवेदी के अनुसार मोहरिया राजीव नगर निवासी शकील मंसूरी ने सोमवार की शाम यह सूचना दी थी कि उसकी 2 वर्षीय बेटी अलीजा करीब 2 घंटे से गायब है। इस पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहँुचकर परिजनों एवं पड़ोसियों से पूछताछ कर बालिका की खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान पुलिस को घर के प्रथम तल पर रहने वाले शकील के छोटे भाई के कमरे में रखे सोफे के नीचे बच्ची की लाश रखी हुई मिली थी।

सख्ती से पूछताछ में स्वीकार किया हत्या करना

इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाकर मृतका की चाची अफसाना से पूछताछ शुरू की। इस पर पहले तो वह यहाँ-वहाँ की बातें कर पुलिस को गुमराह करती रही। लेकिन बाद में उसने यह स्वीकार कर लिया कि घटना के पहले अलीजा खेलते-खेलते उसके कमरे में चली गई थी। इस पर चाची ने पहले तो उसे कुछ खाने को दिया और फिर उसे वापस नीचे जाने को कहा लेकिन जब अलीजा ने उसकी बात नहीं मानी तो नाराज होकर अफसाना ने चांटे मारने के बाद उसका मुँह एवं नाक दबा दिया जिसके कारण अलीजा की जान चली गई।

सोफे के नीचे छिपाया शव

पुलिस के अनुसार आरोपी अफसाना ने हत्या के बाद अलीजा की लाश को कपड़े से ढककर उसे सोफे के नीचे छिपा दिया था, ताकि ऐसा लगे कि वह सोफे के नीचे दम घुटने की वजह से मृत हुई है। बालिका की पीएम रिपोर्ट आने के बाद कुछ और भी तथ्यों का खुलासा हो सकता है।

Created On :   17 Oct 2023 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story