बिजली दफ्तर खाली, शिकायत करने के लिए उपभोक्ता परेशान

बिजली दफ्तर खाली, शिकायत करने के लिए उपभोक्ता परेशान
लोग अपनी शिकायतों के निराकरण के लिए भटकते रहते हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रांझी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता इन दिनों अपनी शिकायत के लिए भटक रहे हैं। शाम के वक्त अधारताल स्थित उत्तर संभाग का राँझी उप संभाग कार्यालय में न तो कोई अधिकारी मिलते हैं, न ही कर्मचारी। कार्यालय का एफओसी नंबर भी पिछले चार दिनों से बंद पड़ा था। इसके कारण लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। राँझी उप संभाग कार्यालय के सहायक और जूनियर सहित अन्य अन्य अधिकारी व कर्मचारी रोज शाम के समय करीब दो घंटे के लिए गायब हो जाते हैं। दफ्तर पूरी तरह खाली होने के चलते यहाँ लोगों की सुनवाई के लिए कोई भी उपलब्ध नहीं होता है। इससे लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। लोग अपनी शिकायतों के निराकरण के लिए भटकते रहते हैं। इस संबंध में लोगों ने बताया कि प्रतिदिन अपराह्न बाद ऑफिस के सभी अधिकारी अधारताल स्थित कार्यपालन यंत्री कार्यालय में मीटिंग होने के कारण वहाँ पर चले जाते हैं। जिससे दफ्तर पूरा खाली हो जाता है, जिससे लोगों की सुनवाई के लिए ऑफिस में कोई भी उपलब्ध नहीं होता है।

कामकाज का ब्यौरा लेने के लिए रोज शाम को अधारताल कार्यालय में मीटिंग ली जाती है। एफओसी मोबाइल नंबर आज से चालू हो गया है।

आरके पटेल, डीई, उत्तर संभाग

Created On :   21 July 2023 9:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story