- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्कूलों में उत्सव का माहौल, कक्षाओं...
स्कूलों में उत्सव का माहौल, कक्षाओं की रौनक लौटी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। तकरीबन डेढ़ महीने के अवकाश के बाद स्कूल मंगलवार से पूरी तरह गुलजार हो गए। बच्चों का तिलक वंदन से स्वागत किया गया। कई स्कूलों को फूल-मालाओं से सजाया गया। पहले दिन ही कक्षाओं की रौनक लौट आई।
सरकारी स्कूलों में सुबह से ही उत्सव जैसा नजारा रहा। शिक्षक टाइमिंग से काफी पहले ही स्कूलों में उपस्थित नजर आए। पूरी तैयारियाँ जुटाई गईं और फिर बच्चों का इंतजार होने लगा। जैसे ही विद्यार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ, द्वार पर ही उनका स्वागत किया गया। काफी स्कूलों में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी पहुँचे। इसके बाद बच्चे अपनी-अपनी कक्षाओं में चले गए और अभिभावकों तथा शिक्षकों के बीच अध्यापन व इससे जुड़े मुद्दों पर कुछ चर्चाएँ भी हुईं।
माला पहनाई, उपहार में सौंपीं किताबें-
मॉडल हाई स्कूल में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में जबलपुर सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा, मॉडल स्कूल के प्राचार्य मुकेश तिवारी सहित अन्?य शिक्षक उपस्थित थे। छात्रों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों को उपहार बतौर किताबें भी बाँटी गईं। डीईओ श्री सोनी ने बताया कि कुछ अशासकीय स्कूल भी मंगलवार से शुरू हो गए हैं। हालाँकि सीबीएसई बोर्ड से जुड़े कुछ निजी स्कूलों का अपना सैटअप है वे अपनी व्यवस्थाओं के अनुसार स्कूल खुलने की तारीख तय कर सकते हैं।
Created On :   18 Jun 2024 11:00 PM IST