- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक करोड़ की डिमांड पूरी न करने पर...
एक करोड़ की डिमांड पूरी न करने पर मारपीट, गर्भवती पत्नी को घर से निकाला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र स्थित नंद नगर मानेगाँव निवासी 31 वर्षीय महिला श्रीमती एरिक मैरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पुणे में रहने वाले पति ने दहेज में एक करोड़ रुपए की माँग करते हुए उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला को दो माह का गर्भ है और वह अपने माता-पिता के पास रह रही है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति, सास, ससुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह दिसम्बर 2021 में पुणे निवासी विनीत विंसेंट येम्मी के साथ सेंट थॉमस चर्च रांझी में हुआ था। शादी के 10 दिन बाद से ही पति 1 करोड़ की माँग कर मारपीट करने लगा। वह हर माह मिलने वाली सैलरी से 25 हजार रुपये की माँग कर यातना देता था। सास मैगाडेलिन येम्मी और ससुर विंसेंट येम्मी उर्फ जोसफ मुझसे मेरा एटीएम और पैसे माँगते थे। विरोध करने पर पति मारपीट करता था तो वह बीच-बचाव नहीं करते थे, वहीं डर के मारे मोहल्ले वाले भी बचाने नहीं आते थे। 1 जनवरी 2022 को पति ने 1 करोड़ नहीं मिलने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने कई बार पति के पास जाने की कोशिश की लेकिन उसका कहना है कि 1 करोड़ लेकर आना तभी इस घर में रहने मिलेगा। रिपोर्ट पर धारा 498 ए, 294, 34 तथा 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   11 July 2023 11:11 PM IST