गड़ा धन निकालने का झाँसा देकर 32 लाख की ठगी

गड़ा धन निकालने का झाँसा देकर 32 लाख की ठगी
दो और पीडि़त सामने आए, जेल में बंद है बाबा बंगाली, पहले भी ठग चुका है 35 लाख

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में एक बेरोजगार युवक की नौकरी लगवाने और उसकी ग्रह दशा सुधारने के नाम पर 35 लाख की ठगी में जेल में बंद बाबा बंगाली जावेद अली उर्फ जय कोष्टा के कारनामों का शिकार हुए दो और पीडि़तों ने एसपी टीके विद्यार्थी को शिकायत दी। पीडि़तों ने बताया कि बाबा ने गड़ा धन निकालने के नाम पर उनसे 32 लाख रुपए की ठगी की है। एसपी ने दोनों शिकायतों की जाँच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

शिकायतकर्ता कुंडम निवासी राहुल जैन उर्फ गोलू ने बताया कि वह ढाबा और टेंट हाउस का व्यवसाय करता है। उसकी सुरेंद्र साहू से दोस्ती थी। वर्ष 2018 में सुरेेंद्र अपने साथ बंगाली बाबा जावेद अली को लेकर ढाबे पर पहुँचा था। सुरेंद्र ने उसका परिचय तांत्रिक बाबा के रूप में कराया था। पीडि़त ने बाबा से बताया कि उसका व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा है, तब बाबा ने पूजा पाठ करने की बात कहते हुए उसे अपने घर बेलबाग बुलाया था। यहाँ आने पर उससे कहा कि ढाबे के नीचे हंडा गड़ा है। उसके बाद पैसे लेकर उसने ढाबे में खुदाई कर 3 हंडे निकाले थे। उन हंडों को सोने का बताया और कहा कि निकाले गए गड़े धन में पूर्वजों का साया है। उसके बाद उन हंडों को पूजा पाठ करने के लिए बाबा अपने घर ले आया था। इस बीच उससे करीब 25 लाख रुपए ठग लिए गए। इसी तरह कुंडम के ग्राम डोली निवासी प्रकाश सिंह को खेत में गड़ा धन होने का झाँसा देकर उससे सात लाख रुपए ठग लिए गए। दोनों पीडि़तों ने कार्रवाई की माँग की है।

जेल में बंद है बंगाली बाबा

ज्ञात हो कि अधारताल निवासी लियो प्रदीप नामक युवक की नौकरी लगवाने और तंत्र पूजा के नाम पर करीब 35 लाख रुपए ठगे थे। पीडि़त की शिकायत पर अधारताल थाने में 7 जुलाई को मामला दर्ज कर आरोपी ठग को गिरफ्तार किया गया था, जो अभी जेल में बंद है।

Created On :   11 July 2023 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story