ग्लास और प्लाइवुड कारोबारी के प्रतिष्ठान व निवास पर जीएसटी की टीम ने मारा छापा

ग्लास और प्लाइवुड कारोबारी के प्रतिष्ठान व निवास पर जीएसटी की टीम ने मारा छापा
प्रारंभिक जाँच में मिली टैक्स चोरी की अनियमितता, स्टॉक और दस्तावेजों का हो रहा मिलान

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम द्वारा बुधवार को ग्लास और प्लाइवुड के कारोबारी के प्रतिष्ठान, गोदाम और निवास पर छापेमार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के चलते क्षेत्र में हड़कंप का स्थिति रही। निवास पर कार्रवाई पूरी कर ली गई है। दुकान और गोदाम पर कार्रवाई जारी है जो कि अगले दो-तीन दिन तक चलने की संभावना जताई जा रही है। प्रारंभिक जाँच में टैक्स चोरी की अनियमितता पाई गई है।

कार्रवाई की जानकारी देते हुए स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूराे के असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश सिंह बघेल ने बताया कि आगा चौक स्थित आनंद ग्लास एंड प्लाइवुड स्टोर्स पर जीएसटी की 20 सदस्यीय टीम द्वारा बुधवार को छापे की कार्रवाई की गई।

प्रतिष्ठान के संचालक महेश कुमार, कमलेश कुमार और अरविंद सदानी ब्रदर्स हैं। कारोबारी के विरुद्ध रिटर्न फाइल में टैक्स की अनियमितताएँ मिल रही थीं। जिसके बाद जीएसटी की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

जाँच टीम द्वारा आगा चौक स्थित दुकान, गोदाम के साथ नेपियर टाउन, नागरथ चौक और विजय नगर स्थित निवास पर भी कार्रवाई की गई। निवास पर कार्रवाई पूरी हो गई है। उन्होंने बताया गया कि जाँच टीम द्वारा अभी दस्तवेजों की छानबीन एवं स्टाॅक की गणना की जा रही। जाँच में गड़बड़ियाँ मिली हैं। पूरी जाँच कार्रवाई के बाद ही कर एवं शास्ति की राशि का निर्धारण हो सकेगा।

Created On :   6 July 2023 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story