पति ने ही हत्या कर नदी में फेंकी लाश, 4 माह पहले ही की थी शादी

भाजपा नेत्री मामला: गोराबाजार पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, की जा रही सघन पूछताछ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नागपुर की रहने वाली भाजपा नेत्री सना खान उर्फ हिना खान की हत्या उसके पति अमित साहू उर्फ पप्पू ने ही की थी। पुलिस द्वारा की गई सघन पूछताछ में शुक्रवार को यह खुलासा आरोपी ने स्वयं किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि आपसी कलह और रुपयों के लेनदेन के विवाद पर उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और पत्नी के शव को नदी में फेंक दिया। महिला के शव की तलाश जारी है।

एएसपी कमल मौर्य ने बताया कि बीते 1 अगस्त को नागपुर स्थित मानकापुर थाने के अवस्थी नगर निवासी 35 वर्षीय सना खान की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस ने दर्ज की थी। इसके बाद नागपुर पुलिस 4 अगस्त को जबलपुर पहुँची थी और उसने भाजपा नेत्री सना उर्फ हिना खान की लोकेशन गोराबाजार थाना क्षेत्र िस्थत एक घर के आसपास मिलने की जानकारी देते हुए जाँच करने में पुलिस अधिकारियों से सहयोग माँगा था। इस पर नागपुर एवं जबलपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चिन्हित उक्त घर की तलाशी लेकर जाँच को आगे बढ़ाया गया था।

लाठी मारकर हत्या करना स्वीकारा-

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की दोपहर आरोपी अमित साहू उर्फ पप्पू, उम्र 38 वर्ष को गोराबाजार क्षेत्र स्थित जिडॉस कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी पप्पू ने बताया कि सना खान से उसका घरेलू मामलों के अलावा रुपयों के लेनदेन संबंधी विवाद भी चल रहा था। 2 अगस्त को भी दोनों के बीच विवाद हुआ और इसी दौरान गुस्से में आकर पप्पू ने सना खान के सिर पर लाठी से वार कर दिया। इसमें उसकी मौत हो गई। आरोपी ने यह भी जानकारी दी है कि उसने सना खान से शादी की थी और वह बेलखाड़ू क्षेत्र में ढाबे का संचालन कर रहा था।

एक अन्य आरोपी भी शामिल -

पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद पप्पू ने बेलखेड़ा थाना क्षेत्र िस्थत मेरेगाँव के पास िस्थत हिरण नदी के पुल से सना की लाश को फेंकने की जानकारी भी दी। यह खुलासा होने के बाद नागपुर एवं जबलपुर पुलिस ने आगे की विवेचना शुरू करते हुए एक अन्य आरोपी की खोजबीन भी शुरू कर दी है।

कार की डिक्की में मिले थे खून के निशान -

इसके पूर्व पुलिस ने आरोपी अमित साहू के ढाबे में काम करने वाले उसके कर्मचारी जितेंद्र

को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की थी। इसमें उसने यह बताया था कि घटना वाले दिन अमित साहू कार से ढाबा आया था। इसके बाद उसने अपनी कार को साफ करने के लिए उससे कहा था। उसने यह भी बताया था कि जब वह कार को साफ कर रहा था, उस दौरान कार की डिक्की में खून के निशान भी मिले थे, जिसके बारे में उसने पूछताछ की थी तो अमित ने डाँटकर उसे शांत करवा दिया था।

Created On :   11 Aug 2023 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story