- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुल के ऊपर बेलगाम गति से भागती रही...
Jabalpur News: पुल के ऊपर बेलगाम गति से भागती रही काली फिल्म लगी कार

Jabalpur News: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में काली फिल्म लगे चार-पहिया वाहन लगातार ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करते दिख रहे हैं। ऐसा ही कुछ बीते दिवस गौर बरेला इलाके में भी हुआ जहां पुल के ऊपर ही एक कार तेजी के साथ लोगों ने दौड़ते हुए देखी। इसके साथ ही मढ़ाताल क्षेत्र में भी काली फिल्म लगी एक कार हॉर्न देते हुए तेजी से निकली। लेकिन पुलिस द्वारा जब संबंधित कार चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश भड़क उठा।
सहम उठे आसपास से गुजरने वाले लोग
गौर बरेला क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी-09-डीजी-5012 यहां स्थित गौर नदी पुल के पास अक्सर तेज गति में दौड़ती दिखाई देती है। ऐसा ही कुछ बीते दिवस भी हुअा जब पुल के ऊपर दौड़ती उक्त कार तेजी के साथ यहां आई। इसके बाद आसपास से गुजरने वाले लोगों की चिंता किए बगैर ही इसके चालक ने तेज गति में अपनी कार को आगे निकाल लिया और उसकी इस हरकत को देख लोग आक्रोशित हो उठे। इसके उपरांत उन्होंने कार की फोटो अपने मोबाइल से ली और उसे दैनिक भास्कर कार्यालय में भेजकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
बिना नंबर के मढ़ाताल में भी दौड़ती रही कार
इसी प्रकार काले रंग की एक कार मढ़ाताल इलाके में भी लोगों को दौड़ती दिखाई दी। इस कार में नंबर भी नहीं लिखा था और उसमें काली फिल्म लगी हुई थी। कुछ देर तक यहां-वहां दौड़ते हुए उक्त कार तीन पत्ती चौक से होकर आगे निकल गई। इस दौरान बस स्टैंड पुलिस चौकी के सामने हमेशा वाहन चेकिंग होने के बावजूद पुलिस ने कार चालक पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते आसपास मौजूद लोगों में गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने कार की फोटो अपने मोबाइल से लेकर उसे प्रकाशन के लिए भेज दिया।
फोटो क्लिक कर भास्कर को भेज सकते हैं
आपके आसपास कहीं ब्लैक फिल्म वाली कार नजर आती है तो इसका नंबर सहित एक फोटो क्लिक कर इसको वाट्सअप नंबर 9425159689 में भेज सकते हैं। दैनिक भास्कर आप के द्वारा क्लिक की गई ऐसी फोटो को प्रकाशित करेगा, ताकि इस पर मोटर व्हीकल एक्ट के निर्धारित नियम के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Created On :   8 Oct 2025 6:10 PM IST