Jabalpur News: गोराबाजार-बिलहरी रोड पर लगने लगा अघोषित बाजार, राहगीर हो रहे त्रस्त

गोराबाजार-बिलहरी रोड पर लगने लगा अघोषित बाजार, राहगीर हो रहे त्रस्त
  • मनमानी: सड़क पर चलने की जगह तक नहीं, लग रहा जाम, जिम्मेदारों को नहीं काेई परवाह
  • फल और सब्जी के ठेले लगने की वजह से यहां मवेशियाें का जमावड़ा भी लगा रहता है।

Jabalpur News: गोराबाजार-बिलहरी सड़क लोगों के आवागमन करने से ज्यादा फुटपाथी दुकानदारों के काम आ रही है। इस सड़क पर अघोषित तौर से सब्जी और फल का मार्केट सज रहा है। इसी के चलते यहां दिन भर जाम के हालात बने रहते हैं। इसके बाद भी कैंट बोर्ड और नगर निगम के जिम्मेदारों ने आंखें मूंद रखी हैं, जिसके चलतेे यह समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप ले चुकी है। सड़क तक लगने वाले ठेलों और आसपास जमे टपरों की वजह से राहगीरों का वाहन लेकर गुजरना कठिन हो रहा है।

फल और सब्जी के ठेले लगने की वजह से यहां मवेशियाें का जमावड़ा भी लगा रहता है। इसी वजह से सड़क पर हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि नगर निगम और कैंट बोर्ड की टीम पूर्व में कई बार सब्जी और फल के ठेलों को यहां से हटा चुकी है, लेकिन माॅनिटरिंग नहीं होने से फिर हालात जस के तस बन गए हैं। नागरिकों का कहना है कि कार्रवाई के बाद अगर जिम्मेदार नियमित रूप से ध्यान देते तो ये हालात नहीं बनते।

सुबह से सज जाता है बाजार, सड़क पर ही हो रही पार्किंग

बिलहरी से गोराबाजार और वायएमसीए मोड़ तक सड़क के दोनों ओर सुबह से ही फुटपाथी दुकानदार और फल-सब्जी विक्रेता कब्जा जमा लेते हैं। सुबह और शाम को पीक ऑवर्स में इस सड़क से निकलना कठिन होने लगा है। सड़क पर अवैध कब्जों के कारण चौड़ी सड़क संकरी हो गई है। इसके बाद भी समस्या का समाधान करने कोई पहल नहीं की जा रही है।

दिन भर रहता है ट्रैफिक

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि जबलपुर-बरेला मार्ग पर सैकड़ों कॉलोनियां बस गई हैं। कॉलोनियों में रहने वाले लोग इसी सड़क से आवाजाही करते हैं, जिसके चलते सड़क पर दिन भर हैवी ट्रैफिक रहता है। सड़क पर अवैध कब्जों और अतिक्रमणों के कारण लोगों को परेशानी व बार-बार जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

फ्लाईओवर बनने से ही दूर हो सकती है समस्या

इस व्यवस्ततम मार्ग के लिए फ्लाईओवर ही समाधान ला सकता है,क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि कैंट बोर्ड और नगर निगम को बिलहरी मार्ग पर फ्लाईओवर के लिए सार्थक पहल करनी होगी। हालांकि इस मामले में प्लानिंग जरूर शुरू की गई है लेकिन जब तक फ्लाईओवर सड़क पर नहीं उतरता राहत मिलने वाली नहीं है।

गाेराबाजार-बिलहरी मार्ग पर यातायात को प्रभावित करने वाले फुटपाथी दुकानदारों और फल-सब्जी विक्रेताओं को हटाने की कार्रवाई जल्द की जाएगी।

- मनीष तड़से, प्रभारी अतिक्रमण शाखा, नगर निगम

Created On :   30 Aug 2025 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story