Jabalpur News: झूलती विद्युत लाइनों को व्यवस्थित करें रबी सीजन में न हो बिजली की किल्लत

झूलती विद्युत लाइनों को व्यवस्थित करें रबी सीजन में न हो बिजली की किल्लत
शक्तिभवन में ऊर्जा मंत्री ने विद्युत कंपनियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

Jabalpur News: रबी सीजन शुरू हो चुका है, अब खासकर ग्रामीण अंचलों में खेती-किसानी के लिए बिजली की आवश्यकता ज्यादा रहेगी इसलिए ताप विद्युत गृहों से पर्याप्त विद्युत उत्पादन किया जाए और ट्रांसफाॅर्मर की उपलब्धता के साथ हर साधन-संसाधन अपडेट कर लिए जाएं, ताकि बिजली की किल्लत न हो सके। इसी के साथ शहरी क्षेत्रों में ट्रिपिंग की समस्या लगातार बनी रहती है, इसके लिए भी कोई ठोस रणनीति बनाकर काम किया जाए और निर्धारित ऊंचाई से नीचे झूलतीं विद्युत लाइनों को भी व्यवस्थित किया जाए, ताकि हादसों से बचा जा सके।

ये निर्देश बुधवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में आयोजित बैठक में दिए। बैठक में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी, पाॅवर जनरेटिंग कंपनी के एमडी मनजीत सिंह, पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पूर्व क्षेत्र कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन संपदा सराफ, मुख्य महाप्रबंधक संजय भागवतकर, अशोक धुर्वे, अधीक्षण अभियंता शहर संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण नीरज कुचिया व तीनों कंपनियों के वरिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।

पालनाघर समेत कई योजनाओं का किया उद्घाटन

शहर प्रवास के दौरान श्री तोमर ने पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के पालनाघर, स्मार्ट मीटरिंग माॅनीटरिंग सेंटर, ऑनलाइन परमिट, आईटी पार्क में क्विक हेल्पडेस्क, वी-मित्र का उद्घाटन किया। ऊर्जा मंत्री ने कॉल सेंटर में नियुक्त दिव्यांग व विधवा महिलाओं को प्रेरणा सम्मान के तहत सम्मानित भी किया।

जनता को टीसी से मिले मुक्ति, अंडर ग्राउंड हो विद्युत व्यवस्था

अस्थाई कनेक्शनों के जरिए बिजली का उपयोग करने वाले शहर के 20 हजार उपभोक्ताओं को स्थाई कनेक्शन दिए जाने की मांग की गई है। बुधवार को इस संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि स्थाई कनेक्शन के लिए देय राशि के लिए सरल और आसान किश्त बनाई जाए। उन्होंने चरणबद्ध तरीके से विद्युत व्यवस्था को अंडरग्राउंड कराए जाने की मांग की। इसके साथ ही वॉटर सप्लाई प्लांटों में वैकल्पिक विद्युत सप्लाई व्यवस्था किए जाने और नगर निगम के विद्युत देयकों को अधिभार मुक्त किए जाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक अभिलाष पांडे, नगर भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविंद पाठक आदि उपस्थित रहे।

Created On :   9 Oct 2025 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story