- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर से नागपुर तक हाईवे पर 5...
Jabalpur News: जबलपुर से नागपुर तक हाईवे पर 5 करोड़ का डामर 8 माह में बह गया
- लखनादौन से आगे 20 किलोमीटर की सीमा में सड़क पर बड़े पॉटहोल
- तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहन को हर पल हादसे का खतरा
- जबलपुर से वाहन जैसे ही नागपुर रोड पर 88 किलोमीटर आगे बढ़ता है तो ये गड्ढे हर पल परीक्षा लेते हैं।
Jabalpur News: जबलपुर से नागपुर हाईवे में लखनादौन से सिवनी के बीच 20 किलोमीटर के एरिया में वाहन चलाना इन दिनों खतरों से भरा है। इस हिस्से के हाईवे की हालत मानसून के शुरुआती सीजन में बदहाल हो चुकी है। कई जगह तो मार्ग की हालत ऐसी है कि वाहन चालक ने जरा सी भी गफलत की तो बहक कर सीधे उसका मौत से सामना हो सकता है।
हाईवे पर पॉटहोल यानी एक बड़े बर्तन के आकार के गड्ढे उभर आए हैं। जानकारी के अनुसार 8 माह पहले ही सड़क के इस हिस्से को छिंदवाड़ा एनएचएआई ने 5 करोड़ की लागत से सुधारा था। इस बजट में सड़क की मार्किंग और पूरी तरह से दोनों हिस्सों में मरम्मत की गई लेकिन सड़क पर किस क्वाॅलिटी का वर्क हुआ, ये गड्ढे खुद बयां कर रहे हैं।
जबलपुर से वाहन जैसे ही नागपुर रोड पर 88 किलोमीटर आगे बढ़ता है तो ये गड्ढे हर पल परीक्षा लेते हैं। विशेष बात यह है कि सड़क पर पॉटहाेल एक ओर नहीं बल्कि दोनों हिस्सों में उभर आए हैं। सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर छिंदवाड़ा एनएचएआई अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर बात नहीं हो सकी।
जबलपुर से नागपुर हैदराबाद के बीच कितना ट्रैफिक
जबलपुर से नागपुर के बीच हाईवे कितना उपयोगी है, यह इसमें दौड़ने वाले वाहनों की संख्या से समझा जा सकता है। नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया ने जो कुछ समय पहले आकलन किया था, उसमें हर 24 घंटे में जबलपुर के हिस्से से 7000-8000 कारें सिवनी, नागपुर व हैदराबाद की ओर जाती हैं।
जबलपुर से लखनादौन तक हाईवे-34 है, तो लखनादौन से नागपुर और हैदराबाद कन्याकुमारी तक हाईवे 44 नंबर है। इसमें ट्रैफिक और बढ़ जाता है। जबलपुर से हजारों की संख्या में हर दिन वाहन महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और आगे दक्षिण के राज्यों तक जाते हैं। ऐसे वाहन चालकों के लिए फिलहाल यह 20 किलोमीटर का हिस्सा खतरनाक हो चला है।
एक नजर इस पर
सड़क पर पॉटहोल मानसून के 22 दिनों में ज्यादा उभरे
-अब फिर इसके सुधार में बड़ी राशि खर्च करनी पड़ेगी
घटिया क्वालिटी की वजह से हर साल खराब हो रही सड़क
सुधार के लिए 4 माह इंतजार करना होगा, परेशानी बनी रहेगी
दो किलोमीटर का हिस्सा कोई लेने तैयार नहीं
जबलपुर से सिवनी के बीच में लखनादौन से आगे 2 किलोमीटर हिस्सा हाईवे में ऐसा भी आता है, जिसको छिंदवाड़ा और जबलपुर एनएचएआई अपना नहीं मानते। इस हिस्से को लेकर कई बार विवाद और फिर सुधार कौन करेगा, इसको लेकर आपस में पत्र व्यवहार चलता रहता है।
Created On :   16 July 2025 6:49 PM IST