- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जरा संभलकर..अनजान लिंक पल भर में...
Jabalpur News: जरा संभलकर..अनजान लिंक पल भर में खाली कर सकती है बैंक अकाउंट

Jabalpur News: रोशनी का त्योहार दीपावली निकट है। लोग सजावटी सामान, बर्तन एवं लाइट सामग्री की खरीददारी करना शुरू कर चुके हैं। अनेक लोग घर बैठे ही ऑनलाइन सामग्री खरीदना अधिक पसंद करते हैं और इसी का फायदा उठाकर जालसाज ठगी की वारदातों को अंजाम देने लगते हैं, इसीलिए किसी भी अनजान नंबर से भेजी जाने वाली लिंक से सतर्क रहना क्योंकि इसे टच करते ही पूरा बैंक अकाउंट भी पल भर में ही खाली हो सकता है।
खरीददारी का ऑफर देकर करते हैं ठगी
पुलिस सूत्रों की मानें तो हर साल दशहरा का पर्व बीतते ही लोगों के मोबाइल पर खरीददारी करने संंबंधी मनभावन ऑफर दिए जाने लगते हैं। इसके लिए विभिन्न सोशल माध्यमों के साथ ही व्हाटस-एप,फेसबुक एवं टेलीग्राम पर कंपनियों के नाम से जालसाजों द्वारा लिंक भेजना शुरू कर देते हैं। इस दौरान घरेलू सामग्री, साज-सज्जा आइटम, घड़ियां, जूते, कपड़े, लेडीज बैग, मोबाइल, ज्वेलरी एवं लाइटिंग उपकरण आदि सस्ती दरों पर मुहैया कराने का झांसा दिया जाता है। इसके बाद एक लिंक भेजकर उसे ओपन करने और मांगी गई जानकारी को भरने के लिए भी कहा जाता है।
एप से भी भेजी जा रहीं फर्जी लिंक
पुलिस सूत्रों की मानें तो साइबर ठगों द्वारा लोगों को अपना निशाना बनाने के लिए एप के माध्यम से लिंक भेजते हैं। जैसे ही ऐसी लिंक मोबाइल पर आती है और उस पर लोग टच करते हैं तो ब्राउजर पर एक पेज ओपन होता है, जिसमें दोबारा से उसी नम्बर का टेलीग्राम ओपन हो जाता है, तब संबंधित लोगों से उनका नम्बर और ओटीपी डालने को कहा जाता है और जैसे ही यह किया जाता है तो वह हैक हो जाता है। इतना ही नहीं साइबर ठग द्वारा यूजर के मोबाइल और डेस्कटॉप को आसानी से हैक कर गोपनीय जानकारी चुराने के साथ ही अकाउंट भी खाली कर दिया जाता है। त्योहारों का समय होने के कारण पिछले कुछ दिनों में कई लोगों के पास ऐसे मैसेज पहुंचे हैं।
केस-1
स्टार सिटी निवासी प्रियंका पांडे एक निजी बैंक में कार्यरत हैं। उनका एसबीआई में बैंक अकाउंट है। उनके फोन पर बैंक अकाउंट ब्लॉक होने और पेन कार्ड अपडेट करने मैसेज फिर वॉट्सएप कॉल आया। बात करने वाले ने खुद को एसबीआई कर्मी दीपक शर्मा बताया। आरोपी ने लिंक भेजा, जिसके बाद प्रियंका के अकाउंट से तीन बार में 93 हजार 767 रुपए कट गए।
केस-2
महाराजपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी ज्योति सिंह ने अधारताल पोस्ट ऑफिस से एक पार्सल बिहार भेजा था। उनके पास फोन आया। बात करने वाले ने बताया कि वह पोस्ट ऑफिस से बोल रहा है। उनका पार्सल डिएक्टिवेट हो गया है। आरोपी ने ज्योति को एक लिंक भेजा और उस पर पांच रुपए का ऑनलाइन पेमेन्ट करने को कहा लेकिन वह फेल हो गया पर ज्योति के बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक अकाउंट से 74 हजार 500 रुपए डेबिट हो गए।
एक्सपर्ट्स ने कहा- सावधान रहते हुए टू सेटअप वेरिफिकेशन करें ऑन
एक्सपर्ट्स का कहना है कि धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने के लिए टेलीग्राम यूजर को इस एप पर टू सेटअप वेरिफिकेशन ऑन कर लेना चाहिए। इससे यदि किसी को ओटीपी पहुंच भी जाता है तो बिना पासवर्ड के टेलीग्राम किसी दूसरी स्क्रीन पर चालू नहीं होगा। इससे मोबाइल और डेस्कटॉप को हैक होने से बचाया जा सकता है। इतना ही नहीं यदि किसी नंबर से बार-बार कोई लिंक भेजी जा रही हो अथवा फोन कर लोक-लुभावने ऑफर दिए जा रहे हों तो तत्काल संबंधित थाने में सूचना देना चाहिए। इस संबंध में एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं। इन दिनों टेलीग्राम में मैसेज के जरिए लिंक भेजकर स्क्रीन हैक की जा रही है और ऐसे मैसेज से सभी लोगों को सतर्क रहना चाहिए।
Created On :   10 Oct 2025 5:01 PM IST