Jabalpur News: स्कूल और पेट्रोल पम्प के पास दिन-भर खड़ी रहीं काली फिल्म लगी कारें, मूकदर्शक बने जिम्मेदार

स्कूल और पेट्रोल पम्प के पास दिन-भर खड़ी रहीं काली फिल्म लगी कारें, मूकदर्शक बने जिम्मेदार
विजय नगर व बरेला क्षेत्र में लोगों ने देखा तो हुए आक्रोशित

Jabalpur News: सड़कों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर भी काली फिल्म लगी कारों का दिखना अब आम बात हो चुकी है। ऐसा ही कुछ विजय नगर एवं बरेला इलाके में भी देखने को मिला, जब एक निजी स्कूल और पेट्रोल पम्प के पास दिन-भर काली फिल्म लगीं कारें घंटों तक खड़ी रहीं। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उक्त वाहनों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद उन्होंने उक्त कारों की फोटो मोबाइल से ली और उसे दैनिक भास्कर कार्यालय में भेजकर ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

दुकानों पर हो कार्रवाई तो रुकेगा ये सिलसिला

शहर में जिस तरह से चार-पहिया वाहनों में काली फिल्म लगाकर लोग बेखौफ यहां से वहां घूम रहे हैं। वहीं रसल चौक, सिविक सेंटर, शास्त्री ब्रिज एवं दमोह नाका आदि इलाकों में स्थित दुकानों में रोजाना काली फिल्म लगाकर संबंधित दुकान संचालक मोटी कमाई भी कर रहे हैं। यदि ट्रैफिक पुलिस नियमित रूप से काली फिल्म लगाने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करे तो वाहनों में काली फिल्म लगवाने का सिलसिला हमेशा के लिए बंद हाे जाएगा। लेकिन अभी तक इस दिशा में कार्रवाई न होना कई तरह के संदेहों को जन्म दे रहा है।

निजी स्कूल के पास खड़ी रही बिना नंबर की कार

विजय नगर स्थित निजी स्कूल के पास बीते दिवस एक सफेद रंग की कार दिन-भर खड़ी रही। उक्त कार में नंबर नहीं लिखा था लेकिन काली फिल्म जरूर लगी रही। क्षेत्रीय जनों की मानें तो यह कार जब-तब इसी जगह पर खड़ी दिखाई देती है और गश्त के दौरान यहां से पुलिस कर्मी निकलते भी हैं। लेकिन इसके बावजूद वे न तो कार की कोई जांच-पड़ताल ही करते हैं और न ही संबंधित वाहन मालिक के खिलाफ ही कोई पूछताछ की जाती है।

पेट्रोल पम्प के पास भी खड़ी रही ऐसी ही कार

बरेला रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प के समीप भी काली फिल्म लगी कार क्रमांक एमपी-20-सीबी-4257 दिन-भर खड़ी रही। इतना ही नहीं पूर्व में भी यह कार पेट्रोल पम्प के पास लोगों ने इसी तरह खड़ी देखी है। अनेक बार पुलिस अमले के यहां से गुजरने के बावजूद उक्त कार चालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। इसी के चलते क्षेत्रीय जन नाराज हो उठे और उन्होंने कार की फोटो प्रकाशन के लिए भेजकर ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

फोटो क्लिक कर भास्कर को भेज सकते हैं

आपके आसपास कहीं ब्लैक फिल्म वाली कार नजर आती है तो इसका नंबर सहित एक फोटो क्लिक कर इसको वाट्सअप नंबर 9425159689 में भेज सकते हैं। दैनिक भास्कर आप के द्वारा क्लिक की गई ऐसी फोटो को प्रकाशित करेगा, ताकि इस पर मोटर व्हीकल एक्ट के निर्धारित नियम के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Created On :   10 Oct 2025 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story