- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भीड़ भरे रास्तों पर दौड़ रहीं काली...
Jabalpur News: भीड़ भरे रास्तों पर दौड़ रहीं काली फिल्म लगी कारें, पुलिस को नहीं आ रहीं नजर

Jabalpur News: शहर का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं, जहां काली फिल्म लगी कारें इन दिनों दौड़ती न दिख रही हों। ऐसा ही कुछ बीते दिवस रानीताल चौक एवं गौरीघाट रोड पर भी हुआ। जहां बेलगाम गति से ऐसे दो वाहन लोगों को दौड़ते नजर आए। इस दौरान आसपास पुलिस कर्मियों के मौजूद होने के बावजूद उक्त कार चालकों पर कार्रवाई नहीं की गई और इसी कारण क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश भड़क उठा।
सड़क पर हुड़दंग मचाती निकल गई कार
रानीताल चौक के क्षेत्रीयजनों की मानें तो काली फिल्म लगी कार क्रमांक एमपी-18-टी-4190 गत दिवस बेहद तेज गति से दौड़ रही थी। इस दौरान अंदर बैठे ड्राइवर ने आसपास से गुजर रहे लोगों की चिंता भी नहीं की और पूरी मनमानी के साथ अपनी कार को दौड़ाते हुए आगे निकल गया। कार चालक की इस हरकत को देखकर लोग आक्रोशित हो उठे। इसके बाद उन्होंने कार की फोटो अपने मोबाइल से ली और उसे दैनिक भास्कर कार्यालय में भेजकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
गौरीघाट रोड पर भी दिखी ऐसी ही कार
इसी प्रकार गौरीघाट रोड पर भी सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी-20-जेडबी-1571 गत दिवस बेहद तेज गति से दौड़ रही थी। उक्त कार के कांच पर काली फिल्म लगी हुई थी और संबंधित चालक हॉर्न देते हुए आगे चला जा रहा था। इस मार्ग पर पुलिस की टीम अक्सर तैनात रहती है, लेकिन इसके बावजूद कार चालक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आसपास खड़े लोग नाराज हो उठे और उन्होंने कार की फोटो अपने मोबाइल से लेकर उसे प्रकाशन के लिए भेज दिया।
फोटो क्लिक कर भास्कर को भेज सकते हैं
आपके आसपास कहीं ब्लैक फिल्म वाली कार नजर आती है तो इसका नंबर सहित एक फोटो क्लिक कर इसको वाट्सअप नंबर 9425159689 में भेज सकते हैं। दैनिक भास्कर आप के द्वारा क्लिक की गई ऐसी फोटो को प्रकाशित करेगा, ताकि इस पर मोटर व्हीकल एक्ट के निर्धारित नियम के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Created On :   9 Oct 2025 7:18 PM IST











