- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेशन पर ज्यादा पानी पीकर न जाएं...
Jabalpur News: स्टेशन पर ज्यादा पानी पीकर न जाएं नहीं तो वाॅशरूम पर भी देने पड़ेंगे पैसे

Jabalpur News: मुख्य रेलवे स्टेशन अगर जा रहे हैं तो ज्यादा पानी पीकर न जाएं, अगर ज्यादा पानी पीकर जाएंगे तो बार-बार वॉशरूम जाना होगा और स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर बने वॉशरूम में हर बार पैसे चुकाने होंगे। रेलवे ने प्लेटफाॅर्म नंबर-6 की तरफ बने टॉयलेट का ठेका महंगे दाम पर दिया है। यही कारण है कि यहां चाहे आदमी लघुशंका करने जाए या फिर सिर्फ मुंह धोने, हर बार उसे भुगतान करना होगा। यात्रियों ने प्लेटफाॅर्म पर यूरीन जाने वालों से हो रही अनाप-शनाप वसूली की शिकायत भी कई बार की, लेकिन रेलवे द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
रेलवे के स्टेशन के बाहर और प्लेटफाॅर्म पर सफाई के साथ ही टाॅयलेट का ठेका भी अलग-अलग कंपनियों के पास है। प्लेटफाॅर्म नंबर-6 पर सफाई के साथ ही टाॅयलेट का ठेका यश इंटरप्राइजेस को दिया गया है। कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि रेलवे उनसे पानी के साथ ही बिजली का भी पैसा वसूल करता है, तो वे भी यहां अगर कोई लघुशंका करने आए या मुंह हाथ धाेने, सभी को 5 और 10 रुपए चुकाने पड़ेंगे। खास बात यह है कि प्लेटफाॅर्म पर यहां का जिम्मा महिला कर्मी को सौंपा गया है, जिसके कारण चाहे बच्चे हों, महिला या फिर पुरुष सभी को यहां पैसे देने ही पड़ते हैं।
यह गलत है, कार्रवाई की जाएगी
प्लेटफाॅर्म पर अगर इस तरह भी पैसे लिए जा रहे हैं तो यह गलत है। जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- डाॅ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम
नियम यह है { होटल, पेट्रोल पंप हो या फिर कोई भी सार्वजनिक जगह सभी जगह पानी और टाॅयलेट की सुविधा आमजनों के लिए मुफ्त होती है। कोई भी इस सुविधा के लिए किसी को मना नहीं कर सकता। रेलवे में लेकिन ठेका कंपनी वाले अलग ही नियम चला रहे हैं।
Created On :   9 Oct 2025 6:51 PM IST