- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पढ़ाई के हाल जानने डीपीसी निकले नाव...
Jabalpur News: पढ़ाई के हाल जानने डीपीसी निकले नाव में

- बरगी बांध से होते हुए मंडला बॉर्डर के गांव कठौतिया पहुंचे
- जाना स्कूल का हाल, हैंडपम्प है लेकिन पाइप लाइन ले गए चोर
Jabalpur News: बरगी बांध की अथाह जलराशि और समंदर जैसी लहरों पर करीब 17 किलोमीटर का सफर करके पहली बार कोई जिला परियोजना समन्वयक टापू में बसे बढ़ैयाखेड़ा और कठौतिया पहुंचा। इनके साथ इंजीनियर और अन्य शिक्षकों का पूरा दल था। इस दल ने स्कूलों का निरीक्षण किया और इंजीनियर से जल्द ही कार्ययोजना तैयार करने कहा ताकि बच्चों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। यहां के स्कूल चारों तरफ पानी से घिरे हैं और बारिश में स्कूलों की छतों से भी पानी टपकने लगता है। ऐसे में भी बच्चे पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंचते हैं जो कि उनकी लगन को बताता है।
बताया जाता है कि बरगी नगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगी व बरगी नगर के अधीनस्थ स्कूलों का निरीक्षण जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा, बीआरसीसी केशव दुबे एवं संकुल प्राचार्य किशन रायखेरे की टीम द्वारा किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि सबसे पहले तो वे लोग बरगी बांध पहुंचे और उसके बाद मछली विभाग की नाव पर सवार होकर बढ़ैयाखेड़ा गए। बरगी में इन दिनों अधिक
पानी है और पानी की आवक भी लगातार हो रही है। इससे नाव पर बैठे सभी लोग थोड़े डरे हुए थे लेकिन चूंकि बच्चों की सुविधा का मामला था। इसलिए सभी ने भगवान का नाम लिया और निश्चिंत होकर आगे बढ़े।
कई बच्चे भी नाव से ही स्कूल जाते हैं- टापू पर बसे कठौतिया गांव के बच्चे तो आसानी से स्कूल पहुंच जाते हैं, लेकिन आसपास के कई गांवों के बच्चे नाव के जरिए ही स्कूल तक पहुंचते हैं। बारिश के मौसम में उन्हें परेशानी होती है। स्कूल के प्राचार्य किशन रायखेड़े ने बताया कि लंबे अरसे से ग्रामीणों व जनप्रतिनिधि की मांग के चलते राशि स्वीकृत हुई है और यही कारण है कि यह भ्रमण किया गया। इस मौके पर बीएसी रत्नेश मिश्रा, सीएसी संतोष मिश्रा, उपयंत्री रमाकांत त्रिपाठी और राजेश सोनकर, जनपद सदस्य दयावती, किशोर यादव सहित क्षेत्रीय सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
3 लाख रुपए से होगा कार्य
डीपीसी श्री शर्मा ने बताया कि कठौतिया का शाला भवन काफी जर्जर हो गया है, जिसकी मरम्मत के लिए 3 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। यही कारण है कि टीम में इंजीनियर को भी लेकर गए थे। स्कूल में 1 ही टीचर है और 52 बच्चे हैं। समीप के ही बढ़ैयाखेड़ा के टापू में प्राथमिक शाला है और यहां 11 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूलों में अन्य कई कार्य भी कराए जाने हैं जिसके लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
चौंकाने वाली लापरवाही- शिक्षक ही डायरी और छात्रों का डेटा नहीं रख पाए
निरीक्षण पर निकले जिला शिक्षा अधिकारी को कई चौंकाने वाले मामले मिले। हाई स्कूल बेलबाग में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई। वे न तो डायरी मेनटेन कर पाए और न ही डेटा, घमापुर में बच्चे इतने कम थे कि उनकी संख्या शिक्षकों की संख्या को टक्कर दे रही थी। वहीं ब्योहारबाग स्कूल में निर्माण कार्य देखा गया। यहां ठेकेदार के साथ ही शिक्षकों को भी निर्देशित किया गया कि वे अन्य कक्षाओं में बच्चों को शिफ्ट कर पढ़ाई कराएं।
जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वारा विद्यालयों का निरिक्षण शुरू किया गया है। बुधवार को इसी कड़ी में शहर के तीन स्कूलों का निरीक्षण किया गया। शासकीय हाईस्कूल बेलबाग में निरीक्षण के दौरान विषयवार शिक्षकों द्वारा डेली डायरी, स्टूडेंट डेटा रजिस्टर इत्यादि संधारित नहीं पाए गये। बच्चों की उपस्थिति भी कम पाई गई जिस पर डीईओ श्री सोनी ने अप्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों से इस प्रकार की लापरवाही की कल्पना नहीं की जा सकती है। जल्द ही सारे कार्य किए जाएं। इसके बाद उन्होंनेे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्योहारबाग का निरीक्षण किया। नये कक्ष के निर्माण कार्य को देखा तथा सम्बंधित ठेकेदार को शीघ्र काम करने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य को बंद कमरों में मरम्मत कार्य कराके इनमें कक्षाएं संचालित करने कहा गया।
Created On :   24 July 2025 6:53 PM IST