Jabalpur News: वकील पर जानलेवा हमले के विरोध में निकाली रैली

पुलिस प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग

Jabalpur news । जिला बार एसोसिएशन के सह-सचिव मनोज शिवहरे व उनके पुत्र शिवांग उर्फ नयन शिवहरे पर जानलेवा हमले और अधिवक्ता उवैश अंसारी व उनके पिता के साथ मारपीट से अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित है। विरोध स्वरूप जिला अधिवक्ता संघ द्वारा गुरुवार को प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों वकील जिला अदालत के गेट नंबर-तीन से रैली के रूप में एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां मानव शृंखला बनाकर आंदोलन का शंखनाद किया। जिला बार अध्यक्ष अधिवक्ता मनीष मिश्रा व सचिव ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों वारदातों की शिकायत के बावजूद पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। इससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। जिला बार उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, महिला उपाध्यक्ष ज्योति राय, सह-सचिव मनोज शिवहरे, कोषाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, पुस्तकालय सचिव शैलेन्द्र यादव, कार्यकारिणी सदस्य रवीन्द्र दत्त, प्रशांत नायक, अनुभव शर्मा सीपू, अर्जुन साहू, दुर्गेश मनाना, मनोज तिवारी, अधिवक्ता मुकुंद पांडे सहित अन्य वकीलों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। साथ ही पुलिस प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांगकी।

स्टेट बार ने की निंदा

स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्य प्रदेश ने वकीलों के साथ हुई घटना की जमकर निंदा की। काउंसिल के वाइस-चेयरमैन अारके सिंह सैनी ने कहा कि घटना के चार दिन बाद भी पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई से पीछे हट रही है। गिरफ्तारी नहीं होने से हमलावरों के हौसले बुलंद हैं। वहीं अधिवक्ता समुदाय का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लिहाजा, पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा है कि बिना किसी भेदभाव के पारदर्शी कार्रवाई करें।

Created On :   25 July 2025 12:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story