Jabalpur News: फ्लाईओवर पर अब भ्रमित नहीं होंगे चालक, लगाए गए संकेतक, बाहर से आने वालों को मिलेगी विशेष राहत

फ्लाईओवर पर अब भ्रमित नहीं होंगे चालक, लगाए गए संकेतक, बाहर से आने वालों को मिलेगी विशेष राहत
  • अब राह आसान: दमोहनाका से मदन महल चौक तक लगाए गए डिजिटल दिशा सूचक
  • फ्लाईओवर पर रील बनाने वाले कई युवक-युवतियों और किन्नर टोलियों को सख्त हिदायत दी गई है।

Jabalpur News: शहर में बने प्रदेश के सबसे लम्बे फ्लाईओवर से आवागमन करने वाले लोग अब भ्रमित नहीं होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि दमोहनाका से मदन महल रूट पर लोक निर्माण विभाग द्वारा डिजिटल संकेत सूचक लगा दिए गए हैं। इसके साथ ही फ्लाईओवर पर ट्रैफिक पुलिस भी तैनात हो गई है। यहां आकर सेल्फी लेने और रील बनाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि करीब 1052 करोड़ की लागत से निर्मित 7 किमी लंबे फ्लाईओवर का बीते 23 अगस्त को लोकार्पण किया गया है। इसमें सबसे बड़ी खामी यह समझ में आई कि फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से में कहीं भी संकेतक नहीं लगे थे। विशेषकर बाहरी शहरों से जबलपुर आने वाले वाहन चालकों को पता नहीं चल पा रहा था कि रानीताल, दमाेहनाका-पाटन रोड और मदनमहल स्टेशन आदि के लिए किस रैम्प से नीचे उतरना है।

अक्सर वाहन चालक आगे निकल जाते थे। इससे उन्हें परेशानी हो रही थी। आम लोगों से जुड़ी इस विसंगति को भास्कर ने प्रकाशित किया, जिसके बाद तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग ने फ्लाईओवर में रैम्प से कुछ दूरी पहले पर डिजिटल संकेतक लगा दिए हैं। इससे इलाज व अन्य कार्यों के लिए बाहर से आने वाले लोगों को राहत मिली है।

स्टंटबाजी व फूहड़ता पर अंकुश

लोग परिवार के साथ यहां सैर-सपाटा करने पहुंच रहे हैं। इस बीच रात के समय युवक-युवतियों की टोलियां भी सेल्फी लेते और रील आदि बनाते नजर आ रही हैं। गत रात्रि फ्लाईओवर पर किन्नरों के डांस का भी वीडियाे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई है।

कई का किया गया चालान

डीएसपी संतोष शुक्ला ने बताया कि फ्लाईओवर पर रील बनाने वाले कई युवक-युवतियों और किन्नर टोलियों को सख्त हिदायत दी गई है। वहीं स्टंटबाजी करने वालों और वाहन तेज चलाने वाले 4 लोगों के खिलाफ 7 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई हुई है। इसके अलावा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले अन्य लोगों पर 83 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया है। कार्रवाई में डीएसपी ट्रैफिक गढ़ा बैजनाथ प्रजापति,सूबेदार राेहित तिवारी एवं राहुल सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Created On :   30 Aug 2025 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story