Jabalpur News: गलत मैसेज से किसानों को डरा रही बिजली कम्पनी

गलत मैसेज से किसानों को डरा रही बिजली कम्पनी
  • 3 हॉर्स पॉवर की मशीन को बता रहे 8 और 5 को बता रहे 10 हॉर्स पॉवर
  • किसानाें का आरोप है कि जाँच की बात पूरी तरह से फर्जी है।
  • विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मैसेज में उल्लेखित पम्पों की जाँच की बात फर्जी थी

Jabalpur News: किसानों के साथ बिजली कम्पनी धोखाधड़ी पर उतर आई है। एक दो नहीं बल्कि हजारों किसानों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उन्हें डराया जा रहा है। जिस किसान के पास 3 हॉर्स पॉवर की मशीन है उसके पास भेजे मैसेज में मशीन को 8 हाॅर्स पाॅवर की बताकर कहा जा रहा है कि कृषि पम्प की जाँच में स्वीकृत भार से अधिक भार पाया गया, यदि आपत्ति है तो 15 दिवस के अंदर सम्बंधित विद्युत वितरण केन्द्र में शिकायत दर्ज कराएँ या 1912 में शिकायत करें।

किसानाें का आरोप है कि जाँच की बात पूरी तरह से फर्जी है। कहीं जाँच नहीं कराई गई और फर्जी तरीके से एसएमएस भेजकर किसानों को डराया जा रहा है। उपरोक्त शिकायत करते हुए भारत कृषक समाज के सुभाष चंद्र ने कहा कि मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 12 सितंबर 2024 को सभी किसानों को मोबाइल पर मैसेज भेजे गए कि उनके कृषि पंप की जाँच में स्वीकृत भार से अधिक भार पाया गया है।

संदेश प्राप्त होते ही किसानों में हड़कंप मच गया, वे सकते में आ गए। चूँकि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मैसेज में उल्लेखित पम्पों की जाँच की बात फर्जी थी, कंपनी द्वारा पंपों की नियमानुसार जाँच किए बिना हाॅर्स पाॅवर बढ़ाने के संदेश दिए गए थे, अतः किसानों ने अपने-अपने विद्युत वितरण केन्द्र में लिखित शिकायत दी, अपनी आपत्ति दर्ज कराई व पूर्व के बिलों के आधार पर बिलिंग करने का अनुरोध किया।

कलेक्टर के सामने भी उठा मामला

27 नवंबर को कलेक्टर दीपक सक्सेना के साथ कृषकों की मीटिंग के दौरान विद्युत कंपनी द्वारा किए गए फर्जीवाड़ा को भारत कृषक समाज के जिला उपाध्यक्ष ने उठाया और पूरे मामले पर जाँच कराने का आग्रह किया।

Created On :   30 Nov 2024 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story