- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- औरिया मटर मंडी रहेगी कैमरे की जद...
Jabalpur News: औरिया मटर मंडी रहेगी कैमरे की जद में, पुलिस चौकी भी बनेगी
- कलेक्टर ने किया नवीन मंडी का निरीक्षण, 2 से होनी है मटर की खरीदी
- कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि मंडी की संपूर्ण व्यवस्थाएँ बेहतर हों।
- नवीन मंडी बनने से कुछ किसानों की जमीन ब्लॉक हो गई है, जिससे किसानों की आवाजाही रुक गई है।
Jabalpur News: औरिया की नई मटर मंडी पूरी तरह से हाईटेक होगी। यहाँ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँगे, ताकि पूरी मंडी कैमरे की जद में रहे। आने और जाने वाले मार्ग पर भी कैमरों की खास नजर रहेगी। परिसर में ही पुलिस चौकी का निर्माण भी होगा और वहाँ पुलिस कर्मियों की तैनाती पूरे समय रहेगी। यहाँ हर वह सुविधा होगी जो कि एक आधुनिक सब्जी मंडी में होनी चाहिए।
इस मटर मंडी में 2 दिसम्बर से मटर की खरीदी होगी और इसके पहले कृषि उपज मंडी में मटर के लिए गेट बंद हो जाएँगे। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शुक्रवार को अधारताल तहसील अंतर्गत औरिया-करमेता नवीन मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम अभिषेक सिंह, श्रीमती शिवाली सिंह, मंडी सचिव मनोज चौकीकर, कृषि व उद्यानिकी अधिकारी सहित व्यापारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि मंडी की संपूर्ण व्यवस्थाएँ बेहतर हों। सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। भविष्य में यह एक उन्नत मंडी के रूप में सामने आए ऐसे प्रयास होने चाहिए। नवीन मंडी के पास जो 120 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है उस पर भी आवश्यक कार्यवाही की जाए।
किसानों को मुहैया कराया जाए मार्ग
नवीन मंडी बनने से कुछ किसानों की जमीन ब्लॉक हो गई है, जिससे किसानों की आवाजाही रुक गई है। कलेक्टर श्री सक्सेना के सामने जब यह बात आई तो उन्होंने तत्काल ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की सुविधा का ध्यान रखा जाए और उन्हें वैकल्पिक मार्ग मुहैया कराया जाए।
उन्होंने एसडीएम से कहा कि किसानों की जमीन के बदले उन्हें सुविधाजनक स्थान पर जमीन दी जाए। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि मंडी में आने-जाने के लिए रास्ते व्यवस्थित रूप से हों, तत्कालिक रूप से अच्छा ऑफिस बनाएँ और आवंटित सभी दुकानों के डिजाइन में एकरूपता रहे।
13 और दुकानों के आवंटन हुए
नई मंडी में 30 दुकानों का आवंटन गुरुवार को हुआ था, जबकि 13 अन्य दुकानों का आवंटन शुक्रवार हो गया है। इस प्रकार अब वहाँ 43 दुकानदार मटर का व्यवसाय करेंगे। इसके साथ ही जल्द ही कुछ और दुकानों का भी आवंटन हो जाएगा।
Created On :   30 Nov 2024 4:26 PM IST