- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 100 किमी में 18 फीट तक भर जाए इतना...
Jabalpur News: 100 किमी में 18 फीट तक भर जाए इतना पानी डैम से छोड़ा गया

- बरगी बांध से 25 दिनों में 4371 एमसीएम पानी का आउट फ्लो
- बारिश थमने पर फिलहाल सभी गेट किए गए बंद
- ये इसकी कुल जल भराव क्षमता से भी ज्यादा
Jabalpur News: मानसून जल्द सक्रिय होने की वजह से इस बार बरगी बांध के गेट 23 दिन पहले खुले। बांध के गेट कुल 25 दिनों तक खुले रहे जिसमें नर्मदा में 4371 एमसीएम मिलियन क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा गया। बांध का जल प्रबंधन देखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार इतना पानी किसी जगह यदि जमा किया जाए तो लगभग 100 किलोमीटर के दायरे में 18 से 20 फीट तक पानी जमा हो सकता था। गेटों से पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा तट पूरी तरह से डूबे और आगे के बांध समय से पहले भर गये।
अभी बांध फीसदी भरा
बता दें कि बरगी की कुल भराव क्षमता 3180 एमसीएम है। इसमें 100 से 120 किलोमीटर के दायरे में पानी आकर जमा होता है। मण्डला, डिण्डौरी, मवई, मुक्की, मनोट, मोहगांव, बम्हनी बंजर, बरगी नगर एरिया से इसमें पानी आकर जमा होता है। बांध का जल प्रबंधन देखने वाले राजाराम रोहित के अनुसार बांध का जलस्तर वर्तमान में 418.70 मीटर पर है, जो 66 फीसदी है। बांध के स्टेशनों में अभी मानसूनी बारिश थमी हुई और पानी की आवक पहले से कम है।
मानसूनी बादल अब चंबल की ओर बढ़े, थमा बारिश का दौर
शहर में बीते 3 दिनों में किसी तरह का स्ट्राॅन्ग सिस्टम न होने से मानसून की एक्टिविटी घटी है। आसपास जो स्ट्रॉन्ग सिस्टम था वह कमजोर होकर चंबल, ग्वालियर की ओर बढ़ गया है। जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर कुछ थमा है। एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है।
रविवार को शहर में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य रहा। शहर के आसपास अभी दक्षिण-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों में आसपास हल्की बारिश की संभावना है।
Created On :   4 Aug 2025 7:17 PM IST