- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हर संडे 80 से 100 लोग एक साथ बैठकर...
Jabalpur News: हर संडे 80 से 100 लोग एक साथ बैठकर पढ़ते हैं किताबें

Jabalpur News: एक साथ बैठकर यहां लोग किताबें पढ़ते हैं और किताब पर डिस्कशन भी करते हैं। वहीं फिक्शन, नॉनफिक्शन, हिन्दी साहित्य की किताबों का पाठन एक साथ किया जाता है। यहां बात हो रही है हर संडे सुबह 7.30 बजे से भंवरताल गार्डन में होने वाली रीडर्स क्लब "जबलपुर रीड्स'की मीटिंग की। चंद युवाओं द्वारा शुरू की पहल अब रंग लाई है। आने वाले संडे को क्लब अपना 100 वां सेशन आयोजित करेगा। उल्लेखनीय है कि पुस्तक प्रेमी इस पहल से नि:शुल्क जुड़ सकते हैं। उन्हें साथ लानी है अपनी पसंदीदा किताब, जिसे सुकून से पढ़ने के बाद वे विचार भी व्यक्त कर सकते हैं।
2023 में शुरुआत की
लाइब्रेरी की शुरुआत नयन जैन, संस्कार जैन, सिद्धार्थ चौहान, पंकज कमल, आशुतोष मिश्रा, कबीर कोरी व प्रो. मानवेन्द्र यादव आदि के प्रयासों से 16 जुलाई 2023 को इसकी शुरुआत की गई। हर संडे होने वाले सेशन में लोग जुड़ते गए। अब इसका 100वां सेशन रविवार को हाेगा।
मिलता है ओपन स्टेज
किताब पढ़ने के बाद पाठक यहां ग्रुप डिस्कशन भी करते हैं। ओपन स्टेज पर वे अपनी बात रखते हैं, जिससे स्टेज फियर खत्म होता है। अगर यहां लोग बोलते हुए अटक भी जाएं तो अन्य पाठक उनका हाैसला बढ़ाते हैं। यही वजह है कि ये कारवां बढ़ता ही जा रहा है।
Created On :   8 Oct 2025 5:14 PM IST