- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छात्रों से वसूली फीस और कह रहे हुई...
Jabalpur News: छात्रों से वसूली फीस और कह रहे हुई बचत

Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए विवि प्रबंधन पर यह आरोप लगाया कि छात्रों से भारी भरकम फीस वसूली जाती है और बाद में उसे बचत का नाम दिया जाता है। बेहतर होगा कि इस राशि से छात्र-छात्राओं की सुविधाओं में इजाफा किया जाए और कुछ कोर्सों से फीस को कम किया जाए या फिर फीस ही माफ कर दी जाए।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय में छात्रों की सुविधाओं में कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया। संगठन के अनुराग शुक्ला के नेतृत्व में छात्रों और कार्यकर्ताओं ने हाथों में कटोरे लेकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया और कार्यकर्ताओं ने जब एकत्रित राशि देने अंदर घुसने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच मामूली झड़प हुई। अनुराग शुक्ला ने कहा कि कुलपति द्वारा बचत के नाम पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि विश्वविद्यालय ने करोड़ों रुपए की बचत की है, परंतु यह राशि छात्रों से वसूल की गई फीस से उत्पन्न हुई है, जिसका उपयोग उनके शैक्षणिक विकास हेतु होना चाहिए था। वहीं दूसरी ओर पीएचडी छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया में भी प्रशासन अनावश्यक विलंब कर रहा है।
हाल ही में मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से 5 करोड़ रुपए की राशि अन्य विश्वविद्यालय को स्थानांतरित करने कहा गया है, क्योंकि वर्तमान कुलपति द्वारा यह दावा किया गया था कि उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय ने 19 करोड़ रुपए की बचत की है। प्रदर्शन में प्रदेश सचिव प्रतीक गौतम, एजाज अंसारी, सैफ मंसूरी, शफी खान, वकार खान, अंकित कोरी, अनिकेत तिवारी, असदाक अनवर, फरान अंसारी, युग ठाकुर, देवेंद्र शर्मा, इंद्रजीत कुशवाहा, पवन पटेल, साहिल विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।
Created On :   10 Oct 2025 5:12 PM IST