- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाईवे के 11 मेजर एक्सीडेंटल...
Jabalpur News: हाईवे के 11 मेजर एक्सीडेंटल प्वाॅइंट्स में से 6 पर जल्द बनेंगे फ्लाईओवर

- सड़क परिवहन मंत्रालय ने सर्वे के आधार पर चुने ऐसे ब्लैक स्पॉट्स, हादसों पर लगाम लगाने की कवायद
- प्रथम चरण के निर्माण में खर्च होंगे 200 करोड़
- नेशनल हाईवे ने इसके लिए प्लान तैयार किया और दिल्ली भेजा जिसको मंत्रालय ने सहमति दे दी है।
Jabalpur News: जबलपुर के चारों हिस्सों के हाईवे पर जो 11 अलग-अलग तरह के मेजर एक्सीडेंटल प्वाॅइंट्स हैं इनमें से 6 की संरचना में जल्द ही बदलाव किया जाएगा। हाईवे की सड़क संरचना में चेंज इसलिए किया जाएगा ताकि इनमें होने वाले हादसों को रोका जा सके। बीते सालों में सड़क सुरक्षा समिति, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय और ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे के 100 से 150 किलोमीटर के दायरे में ये ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए हैं।
दुर्घटना संभावित इन ब्लैक स्पॉट्स पर लंबे समय से सड़क पर सुधार, अलग-अलग तरह के परिवर्तन की मांग उठ रही थी। नेशनल हाईवे ने इसके लिए प्लान तैयार किया और दिल्ली भेजा जिसको मंत्रालय ने सहमति दे दी है। पहली खेप में आधा दर्जन के करीब इन ब्लैक स्पॉट्स पर फ्लाईओवर बनेंगे। इनकी लागत करीब 200 करोड़ आएगी। इसके लिए एनएचएआई ने टेण्डर भी जारी कर दिया है। संभावना है कि हादसों के लिए कुख्यात ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार के लिए जरूरी निर्माण विंटर सीजन में आरंभ हो जाएगा।
इन हिस्सों में बनेंगे 600 मीटर तक के फ्लाईओवर - सबसे पहले धूमा के नजदीक बायपास पर, धूमा के पास ही गोटेगांव जाने वाले हिस्से पर, खजरी-खिरिया बायपास चौराहे पर, गोसलपुर बरनू तिराहा, स्लीमनाबाद पिपरौध तिराहा व खितौला जाने वाले तिराहे पर जरूरी निर्माण होंगे।
इनके अलावा रमनपुर की घाटी और चूल्हा गोलाई की संरचना में भी बदलाव किया जाना है। फिलहाल पूरे निर्माण जो होने हैं वे हाईवे-30 जबलपुर से कटनी रीवा, इलाहाबाद मार्ग पर होंगे। इसके अलावा ये हाईवे-34 से 44 की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए जाएंगे।
तीन विभागों की भूमिका - इसके बाद जो ब्लैक स्पॉट्स सुधार के लिए बचेंगे उनमें लोक निर्माण एनएच, एमपीआरडीसी और एनएचएआई के बीच समन्वय बनाकर ही सड़क की संरचना में बदलाव हो सकता है। जबलपुर अमरकंटक हाईवे-45, ई-लोक निर्माण एनएच के पास है। मण्डला-रायपुर हाईवे का हिस्सा एमपीआरडीसी के पास है, तो शेष हाईवे एनएचएआई के पास है।
- हाईवे के इन हिस्सों में होती हैं ज्यादा दुर्घटनाएं
- अमरकंटक रोड पर अमझर घाटी बंजारी माता मंदिर मोड़
- अमरकंटक रोड पर खमरिया आमाखोह, वेस्टलैंड पेट्रोल पंप
- कटनी रीवा रोड पर सिहोरा बरगी मोहला कटनी रीवा रोड
- पनागर बरौदा तिराहा कटनी हाईवे पर पनागर कुशनेर
- नागपुर रोड पर बरगी रमनपुरघाटी धूमा की ओर
- नागपुर रोड पर ही अंधमूक बायपास चौराहा
- मण्डला रायपुर रोड पर बरेला रिछाई तिराहा
- कटनी रोड पर गोसलपुर बरनू तिराहा
- कटनी रोड पर ही गोसलपुर पिपरौध ग्राम के नजदीक
- नागपुर से कटनी रीवा की ओर खजरी-खिरिया चौराहा
- नागपुर से कटनी की ओर लम्हेटा चौराहा कटनी रोड पर करौंदा नाला
Created On :   22 July 2025 5:52 PM IST