Jabalpur News: रेलवे की नौकरी का झांसा देकर ठगे 3 लाख फर्जी मेडिकल टेस्ट कराया

  • छात्र इंजीनियरिंग का फिर भी झांसे में आता गया, संजीवनी नगर थाने में मामला दर्ज
  • पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने पहले उससे पांच लाख रुपए की मांग की थी

Jabalpur News: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला छात्र के आगे कितने शातिर तरीके से एक-एक करके जाल बुना गया कि वह फंसता चला गया। रेलवे में क्लर्क की नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाज ने सवा तीन लाख रुपए ठग लिए। भरोसा कायम रहे... इसके लिए फर्जी मेडिकल टेस्ट कराया गया और फिर वर्दी भी पहना दी गई।

सिलेक्शन प्रोसेस को और पुख्ता बनाए रखने के लिए रेलवे गेस्ट हाउस में "विजिट' भी हो गई।

पुलिस के अनुसार भूकंप कॉलोनी एलआईजी निवासी आदर्श पटेल ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। उसके परिवार की राकेश सराठे निवासी घमापुर से जान पहचान थी और उसका अक्सर घर आना-जाना होता था। इस दौरान राकेश ने आदर्श की मां से कहा कि वह उसके बेटे की रेलवे में नौकरी लगवा देगा।

उसने कहा कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के देवरी रेलवे स्टेशन में एक पद खाली है। वह आदर्श की नौकरी कमर्शियल विभाग में क्लर्क के पद पर लगवा देगा, लेकिन इसकी एवज में रुपए लगेंगे। उसके झांसे में आकर महिला ने बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाज काे 3 लाख 24 हजार रुपए दिए थे।

फर्जी आईडी कार्ड थमाया

पीड़ित छात्र ने बताया कि नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ने मार्च में उससे दस्तावेज लिए थे। उसके बाद फर्जी आईडी कार्ड एवं ट्रेनिंग के दौरान पहनने के लिए वर्दी दी, जिस पर कम्प्यूटर प्रकोष्ठ पमरे सिविल लाइंस लिखा था। उसके बाद मेडिकल परीक्षण के लिए उसे रेलवे अस्पताल बुलाया। इस दौरान उसके साथ एक महिला भी थी। अस्पताल में उसका यूरिन टेस्ट कराने के लिए यूरिन को बाथरूम में रखे डिब्बे में रखने की बात कही। उसके बाद निजी अस्पताल ले जाकर उसका एक्स-रे कराया गया था।

मांगे थे पांच लाख रुपए

पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने पहले उससे पांच लाख रुपए की मांग की थी और धीरे-धीरे कर वह रुपए ले रहा था। एकमुश्त रकम नहीं मिलने पर जालसाज ने छात्र से कहा कि रकम पूरी नहीं दी गई जिससे परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। आरोपी उसे रेलवे प्लेटफाॅर्म क्रमांक एक स्थित नीलाम्बरी गेस्ट हाउस में भी घुमाने ले गया था। आरोपी का कहना था कि जब पांच लाख पूरे देगा तब उसकी परीक्षा होगी और नौकरी लगेगी।

दो आरोपियों को दबोचा

मामला दर्ज कर पुलिस ने रेखा वर्मा उम्र 56 वर्ष, निवासी घड़ी चौक विजय नगर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने राकेश कुमार सराठे के कहने पर डीईओ अधिकारी बन कर मिलना बताया, जिसके बदले में राकेश कुमार द्वारा 5 हजार रुपए देना कबूल किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राकेश वर्ष 2021 में भी नाैकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर चुका है।

Created On :   22 July 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story