- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पोर्टल-एप चलाते बनता नहीं, शिक्षकों...
Jabalpur News: पोर्टल-एप चलाते बनता नहीं, शिक्षकों की लगेगी क्लास

- एजुकेशन पोर्टल 3.0 एवं ई-अटेंडेंस एप को चलाने में हो रही परेशानी को देखते हुए लिया निर्णय
- प्रशिक्षण 25 जुलाई से प्रारंभ होकर 29 अगस्त तक संचालित रहेगा।
- शिक्षकों का कहना है कि वे इन दोनों ही प्रणालियों से अवगत नहीं हैं जिससे परेशानी हो रही है।
Jabalpur News: एजुकेशन पोर्टल और ई-अटेंडेंस एप के संचालन में आ रही परेशानी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने अब शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 24 से 26 और 28 जुलाई को प्रशिक्षण-सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इसमें प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड से एक प्राचार्य, व्याख्याता, उच्चर माध्यमिक शिक्षक को पोर्टल 3.0 तथा ई-अटेंडेंस एप का एक दिनी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्राचार्य, व्याख्याता, उमाशि का चयन जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त प्राचार्य, व्याख्याता और उमाशि विकासखण्ड में मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे तथा भविष्य में विकासखण्ड अन्तर्गत किसी भी शिक्षक को एजुकेशन पोर्टल 3.0 तथा ई-अटेंडेंस एप के संबंध में आने वाली समस्याओं का निराकरण कर सकेंगे।
बताया जाता है कि जब से एजुकेशन पोर्टल और ई-अटेंडेंस एप की व्यवस्था लागू की गई है तभी से इसमें परेशानी आ रही है। अधिकांश शिक्षकों का कहना है कि वे इन दोनों ही प्रणालियों से अवगत नहीं हैं जिससे परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए ही प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में गूगलशीट 15 बी ई-अटेंडेंस एंड पोर्टल 3.0 जारी की गई है।
इस गूगलशीट में प्रत्येक विकासखण्ड से जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक ऐसे प्राचार्य, व्याख्याता तथा उमाशि को मनोनीत करना है जिसे कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान हो तथा टैबलेट चलाने में सक्षम हो। जबलपुर जिले का प्रशिक्षण 25 जुलाई को आयोजित होगा। इसमें सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे तक सभी को उपस्थित रहना होगा।
नाश्ता और भोजन भी दिया जाएगा
बताया जाता है कि सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रातः 9 बजे के पूर्व होटल पलाश, बाणगंगा भोपाल पहुंच जाएं। सभी प्रशिक्षणार्थी टैबलेट साथ लेकर आएं। प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षणार्थियों के नाश्ता एवं भोजन का प्रबंध किया गया है।
सहायक लेखापाल-लिपिक का प्रशिक्षण
वित्त एवं स्थापना संबंधी कार्यों में हो रही परेशानी को देखते हुए सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं उनके कार्यालय में स्थापना कार्य में संलग्न सहायक लेखापाल और लिपिक को एनआईसी के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
इस प्रशिक्षण में संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी भी स्वयं उपस्थित रहकर निर्देशानुसार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2 से 4 बजे तक रहेगा। यह प्रशिक्षण 25 जुलाई से प्रारंभ होकर 29 अगस्त तक संचालित रहेगा।
Created On :   22 July 2025 5:04 PM IST