Jabalpur News: महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पूर्व पार्षद को भेजा जेल

महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पूर्व पार्षद को भेजा जेल
  • कोर्ट में महिला वकीलों ने घेरा, की हाथा-पाई
  • पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को शाबान मंसूरी को कोर्ट में पेश किया।

Jabalpur News: महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस के पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी को शुक्रवार की शाम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इसके पूर्व कोर्ट परिसर में आक्रोशित महिला वकीलों ने उनके साथ हाथा-पाई भी की।

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश में महिलाओं द्वारा सर्वाधिक शराब पीने संबंधी बयान दिया गया था। इसी कड़ी में विगत दिवस पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हुए कांग्रेस के पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी द्वारा महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।

इस मामले की शिकायत पर कांग्रेस के पूर्व पार्षद मंसूरी के खिलाफ घमापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को शाबान मंसूरी को कोर्ट में पेश किया। इसी दौरान कोर्ट में कुछ महिला अधिवक्ताओं ने मंसूरी को घेर लिया और महिलाओं पर शराब पीने जैसी आपत्तिजनक टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए मंसूरी के साथ हाथा-पाई व झूमा झपटी भी की। कोर्ट ने फिलहाल मंसूरी को जेल भेज दिया है।

Created On :   30 Aug 2025 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story