- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलवे स्टेशन में सुरक्षा की कमान...
Jabalpur News: रेलवे स्टेशन में सुरक्षा की कमान होमगार्ड और निजी गार्डों के हाथों में

Jabalpur News: मुख्य रेलवे स्टेशन में अब सुरक्षा की कमान रेल पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसी और होमगार्ड के जवान भी संभालेंगे। पर्व में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने पहली बार ऐसा प्रयोग किया है कि सुरक्षा निजी हाथों में सौंपी जा रही है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ भीड़ वाले क्षेत्र में इन निजी गार्डों को लगाया जाएगा। यह व्यवस्था सिर्फ दीपावली और छठ पर्व के लिए की गई है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
स्टेशन में पर्व के दौरान अचानक से भीड़ बढ़ती है, ऐसे में आरपीएफ और जीआरपी का अमला इस भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त नहीं होता, ऐसे में रेलवे ने इस बार से नई व्यवस्था शुरू की है। नागपुर की एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के आधा सैकड़ा गार्डों को भी स्टेशन की सुरक्षा में सहयोग करने के लिए करार किया है। सुरक्षा एजेंसी के 21 गार्डों को मुख्य रेलवे स्टेशन में तैनात कर दिया गया है। वहीं 12-12 गार्ड कटनी और सतना भेजे गए हैं जबकि 9 गार्ड मैहर स्टेशन में तैनात रहेंगे। दो माह के लिए इस एजेंसी से सहयोग लिया जा रहा है। वहीं एक माह के लिए 25 होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा में सहयोग करेंगे। अभी मुख्य स्टेशन के प्रवेश द्वार और पार्किंग क्षेत्र में निजी सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
एक सैकड़ा आरपीएसएफ की टुकड़ी आएगी- रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की एक टुकड़ी भी 15 अक्टूबर से जाएगी जिसमें एक सैकड़ा जवान रहेंगे। इन्हें भी जबलपुर रेल मंडल से जुड़े स्टेशनों में तैनात किया जाएगा। वहीं यह भी आरोप लग रहे हैं आरपीएफ के कई जवानों को साहबों के बंगलों पर तैनात किया गया है और इनसे 12 घंटे की ड्यूटी कराई जा रही है। रेलवे चाहे तो निजी सुरक्षा एजेंसी वालों को वहां लगाकर स्टेशन में आरपीएफ वालों की ड्यूटी लगा सकते हैं।
यह होगी जिम्मेदारी
मुख्य स्टेशन में यात्रियों की जांच एवं निगरानी।
भीड़ संभालने एवं संदिग्धों की जांच।
पार्किंग क्षेत्र के साथ ही एस्केलेटर, लिफ्ट में तैनाती।
मुख्य गेट के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया का जिम्मा।
सिर्फ त्योहार पर तैनाती
त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को संभालने के साथ ही आरपीएफ के सहयोग के लिए अभी निजी सुरक्षा एजेंसी, होमगार्ड के जवान और आरपीएसएफ को लगाया जा रहा है। रेलवे बोर्ड की जो गाइडलाइन है उसके अनुसार ही कार्य हो रहा है।
-मुनव्वर खान, कमांडेंट आरपीएफ
Created On :   10 Oct 2025 5:09 PM IST