Jabalpur News: जल्द चिन्हित किए जाएंगे बुढ़ान सागर तालाब के अवैध कब्जे, टीम की गठित

जल्द चिन्हित किए जाएंगे बुढ़ान सागर तालाब के अवैध कब्जे, टीम की गठित
  • हाईकोर्ट में सरकार ने पेश की जानकारी, मामले में अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को
  • मामले में राहत चाही गई कि माइनिंग पर रोक लगाते हुए अतिक्रमणकारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये जायें।

Jabalpur News: जिले के सबसे बड़े तालाबों में शामिल गांधीग्राम बुढ़ागर स्थित बुढ़ान सागर तालाब के कब्जे जल्द चिन्हित किए जाएंगे। अतिक्रमणों की जांच करने सरकार ने कमेटी का गठन किया है। शुक्रवार को सरकार ने हाईकोर्ट के समक्ष अपना जवाब पेश किया। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा व जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ को बताया गया कि अतिक्रमणों के संबंध में प्रशासनिक टीम का गठन किया गया है जो कि जल्द ही अतिक्रमणों को चिन्हित कर कार्यवाही करेगी।

इसके लिये अतिरिक्त मोहलत मांगी गई। उक्त जवाब को रिकाॅर्ड पर लेते हुए न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि यह जनहित का मामला गांधीग्राम बुढ़ागर निवासी रज्जन बर्मन की ओर से दायर किया गया है। जिनकी ओर से अधिवक्ता राजमणि मिश्रा ने पक्ष रखा।

जिन्होंने बताया कि गांधीग्राम बुढ़ागर में जिले का सबसे बड़ा तालाब है, जिसका क्षेत्रफल करीब पांच सौ एकड़ का है। आरोप है कि उक्त तालाब के चारों ओर अतिक्रमणकारियों ने मलबा डालकर उस पर ठेले-टपरे जमा लिये हैं, इतना ही नहीं तालाब को भरने वाले कैचमेंट एरिया पर लगातार हो रहीं माइनिंग से तालाब पूरी तरह से अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। तालाब में पानी न आने से उस पर अतिक्रमणकारी कब्जा करते जा रहे हैं।

मामले में राहत चाही गई कि माइनिंग पर रोक लगाते हुए अतिक्रमणकारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये जायें। याचिका में प्रमुख सचिव राजस्व विभाग, जबलपुर कलेक्टर, एसडीओ व तहसीलदार सिहोरा को पक्षकार बनाया गया है। मामले की प्रारंभिक सुनवाई पश्चात न्यायालय ने विगत 10 जुलाई को अनावेदकों को नोटिस जारी किये थे।

Created On :   30 Aug 2025 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story