Jabalpur News: पिसनहारी की मढ़िया और गढ़ा पुराने बस स्टैण्ड के पास निगम की जमीन से हटाए अवैध कब्जे

पिसनहारी की मढ़िया और गढ़ा पुराने बस स्टैण्ड के पास निगम की जमीन से हटाए अवैध कब्जे
  • छोटी ओमती उड़िया मोहल्ले में नगर निगम ने जर्जर भवन को गिराया
  • मंगलवार को नगर निगम की टीम ने यहां काबिज अतिक्रमणों को हटाया।

Jabalpur News: नगर निगम अतिक्रमण शाखा की टीम ने मंगलवार को पिसनहारी की मढ़िया के आसपास और गढ़ा पुराने बस स्टैण्ड के पास स्थित नगर निगम की भूमि पर काबिज अवैध कब्जों को हटाया। इस दौरान तिरपाल और पन्नियों से बनाए गए अस्थाई शेड भी हटाए गए। नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी मनीष तड़से ने बताया कि गढ़ा में पुराने बस स्टैण्ड के पास नगर निगम की भूमि पर सामुदायिक भवन का निर्माण प्रस्तावित है।

इस भूमि पर अवैध कब्जे हो गए थे। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने यहां काबिज अतिक्रमणों को हटाया। इसके साथ ही पिसनहारी की मढ़िया के आसपास सड़क पर काबिज ठेले-टपरों को हटाने की कार्रवाई करते हुए अस्थाई निर्माणों को भी हटाया गया।

वहीं गढ़ा पंडा की मढ़िया से आनंद कुंज के बीच सड़क चौड़ीकरण में बाधक एक मकान को तोड़ा गया। कार्रवाई में दल प्रभारी अंकित पारस और बृजकिशोर तिवारी शामिल थे।

जर्जर भवन को गिराया- छोटी ओमती उड़िया मोहल्ले में बारिश के दौरान राजन राठौर का दो मंजिला जर्जर मकान आंशिक रूप से गिर गया था। भवन का शेष जर्जर हिस्सा और खतरनाक हो गया था। मंगलवार को अतिक्रमण विभाग की टीम ने छोटी जेसीबी मशीन की मदद से भवन के जर्जर हिस्से को तोड़ दिया। कार्रवाई में दल प्रभारी दुर्गाराव शामिल थे।

Created On :   23 July 2025 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story