- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेशन में 4 घंटे ताबड़तोड़ चेकिंग,...
Jabalpur News: स्टेशन में 4 घंटे ताबड़तोड़ चेकिंग, 5 सौ बिना टिकट पकड़ाए

- प्लेटफाॅर्म 1 से लेकर 6 तक एक साथ टीम ने की पड़ताल, 3 लाख से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला
- मंडल टिकट निरीक्षक दल ने अचानक मुख्य स्टेशन पर यात्रियों की टिकट जांचना शुरू कर दिया।
Jabalpur News: मुख्य रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर में ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान शुरू किया गया। प्लेटफाॅर्म नंबर 1 से लेकर 6 तक एक साथ टीमें उतरीं जिसमें 36 से अधिक टिकट निरीक्षकों के दल ने चेकिंग शुरू की। प्लेटफाॅर्म पर खड़े लोगों के साथ ही ट्रेनों के यात्रियों के भी टिकट जांचे गए। टीमों ने दोपहर 12 बजे से लेकर शाम को 4 बजे तक जांच की। चार घंटे की जांच-पड़ताल के दौरान 5 सौ से अधिक बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया। अवैध यात्रियों से 3 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला गया।
रेल मंडल को शिकायत मिल रही थी कि कुछ यात्री मुख्य स्टेशन पर टिकट लिए बिना ट्रेन में सवार हो जाते हैं जिससे रेलवे को राजस्व की क्षति हो रही है। इस पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मधुर वर्मा ने सघन जांच का निर्देश दिया।
मंडल टिकट निरीक्षक दल ने अचानक मुख्य स्टेशन पर यात्रियों की टिकट जांचना शुरू कर दिया। प्लेटफाॅर्म एक और छह के प्रवेश-निर्गम द्वार पर हर संदिग्ध यात्री की टिकट की जांच की गई। प्रत्येक प्लेटफाॅर्म पर जाकर एक-एक यात्रियों की टिकट जांची गई।
पकड़े गए तो बनाया बहाना-
ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते कई लोग पकड़े गये तो कुछ प्लेटफॉर्म टिकट के बगैर ही स्टेशन पर घूम रहे थे, वहीं कुछ जनरल की टिकट पर स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करते मिले। ऐसे सभी लोगों को जब पकड़ा गया तो इन्होंने तरह-तरह के बहाने बनाने शुरू कर दिए। टीम ने इसके बाद भी सभी से जुर्माना वसूला। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशांक गुप्ता ने बताया कि ऐसी जांच लगातार की जाएगी।
ट्रेनों के साथ ही वेंडरों की भी जांच
जांच के दौरान टीम ने बांद्रा-पटना एक्सप्रेस, जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी, मुंबई-हावड़ा मेल, पुणे-दानापुर एक्सप्रेस, मुंबई-बनारस सुपर फास्ट, जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-मुंबई जनता एक्सप्रेस, रक्सोल-मुंबई जनसाधारण, जबलपुर निजामुद्दीन सुपरफास्ट, जबलपुर रानी कमलापति इंटरसिटी सहित अन्य यात्री गाड़ियों को चेक करने के साथ ही अवैध वेंडरों, प्लेटफाॅर्म पर आने वाले ऑटो चालकों, बिना प्लेटफॉर्म टिकट लिए प्लेटफाॅर्म पर घूमने वाले लोगों के साथ ही प्लेटफॉर्म में गंदगी करने वाले लोगों की भी जांच के बाद कार्यवाही की गई।
Created On :   23 July 2025 6:18 PM IST