- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क पर चलना हुआ मुश्किल, गड्ढों...
Jabalpur News: सड़क पर चलना हुआ मुश्किल, गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे राहगीर

- महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक-16 के हाल, समस्या का समाधान न होने से नागरिकों में आक्रोश, आए दिन हो रहीं दुर्घटनाएं
- क्षेत्रीय नागरिकों ने मांग की है कि जल्द ही सड़क निर्माण कराया जाए।
Jabalpur News: महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक-16 के अंतर्गत परसवाड़ा को जाने वाली सड़क के धुर्रे उड़ गए हैं। हालात यह हैं कि सड़क पर चलना नागरिकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। बारिश के मौसम में तो सड़क का हाल बेहाल है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि कभी सड़क का मेंटेनेंस नहीं किया गया। धीरे-धीरे सड़क पूरी तरह उधड़ गई।
अब हालात यह हैं कि सड़क गड्ढों में गुम हो गई है। बारिश में सड़क पर चलना तो दूर लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो रहा है। सड़क के गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कई बार शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद जिम्मेदार मौन हैं जिससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश पनप रहा है।
स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि परसवाड़ा और उससे लगी कई काॅलोनियों के लोग इस सड़क से आवागमन करते हैं। यहां दिन भर वाहनों की आवाजाही होती है। इस सड़क से स्कूली बच्चे, बुजुर्ग सभी निकलते हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क के गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। बीते कई सालों से रहवासी सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी सड़क नहीं बनाई जा रही है। जिससे काॅलोनी में रहने वाले लोग परेशान हैं।
लोगों ने कहा- जल्द बनाई जाए सड़क
क्षेत्रीय नागरिकों ने मांग की है कि जल्द ही सड़क निर्माण कराया जाए। मौसम को देखते हुए सड़क को रिस्टोरेशन करके इसे चलने लायक बनाया जाए ताकि कॉलोनी वासियों को राहत मिल सके।
सड़क का निरीक्षण किया जाएगा और खराब सड़कों का निर्माण कराया जाएगा ताकि नागरिकों काे असुविधा का सामना न करना पड़े।
- सुनील दुबे, प्रभारी कॉलोनी सेल, ननि
Created On :   31 July 2025 3:17 PM IST