- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रेन कोच के फायर स्मोक डिटेक्शन...
Jabalpur News: ट्रेन कोच के फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम का मेंटेनेंस अब और आसान

Jabalpur News: जबलपुर रेल मंडल के यांत्रिक विभाग द्वारा एलएचबी कोचों (लाल रंग के कोचों) में लगे फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम (एफएसडीएस) जो कि कोच में आग लगने या धुएं की स्थिति का पता लगाने की स्वचलित प्रणाली है इसके मेंटेनेंस के लिए टेस्ट बेंच तैयार की है। जबलपुर के रेलवे कोचिंग डिपो में तैयार की गई इस टेस्ट बेंच से इस सिस्टम का आसानी से मेंटेनेंस हो सकेगा। फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम को कोच के अन्दर ऊपरी हिस्से पर लगाया जाता है जो ट्रेनों में आगजनी की घटनाओं का पता लगाकर यात्रियों की सुरक्षा कर, जानमाल की हानि को रोका जा सकता है। प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पमरे एम विजय कुमार एवं मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन में कोचिंग डिपो में कार्यरत जूनियर इंजीनियर रंजीत कुमार चौहान ने फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम के त्वरित मेंटेनेंस के लिए यह टेस्ट बेंच विकसित की है। सिस्टम के त्वरित मेंटेनेंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के कारण यह टेस्ट बेंच ट्रेनों व यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा सुनिश्चित करने में बहुत ही उपयोगी साबित होगी।
4326 कोचों की मरम्मत की { पमरे के कारखानों में 6 माह में 4326 कोचों/वैगनों की पीरियोडिक ओवर हॉलिंग की गई। सवारी डिब्बा पुनर्निर्माण कारखाना भोपाल ने 611 कोचों का अनुरक्षण किया तथा कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप ने 3715 वैगनों का अनुरक्षण कार्य किया।
Created On :   9 Oct 2025 6:56 PM IST