Jabalpur News: दुग्ध उत्पादन में नई क्रांति लाने दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान कल से

दुग्ध उत्पादन में नई क्रांति लाने दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान कल से
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन। बैठक में कहा गया कि प्रत्येक 15 से 20 पशुपालकों के लिए एक सर्वेयर होंगे।

Jabalpur News: दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने और पशुपालकों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दुग्ध उत्पादन में नई क्रांति लाने के लिए दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान प्रारंभ किया है, जिसके प्रथम चरण के अंतर्गत जिले में 10 या 10 से अधिक दुधारू पशुओं के पशुपालकों से संपर्क किया जाएगा। अभियान का प्रथम चरण 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलेगा।

बैठक में कहा गया कि प्रत्येक 15 से 20 पशुपालकों के लिए एक सर्वेयर होंगे। सर्वेयर दुधारू पशुओं की जानकारी लेकर भारत पशुधन एप में एंट्री भी करेगा। इस संंबंध में 2 अक्टूबर को आयोजित ग्रामसभा में पशुपालकों की जानकारी का वाचन भी किया जाएगा, साथ ही पशुपालन विभाग की योजना की जानकारी दी जाएगी। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पशुओं में टैग लगे हैं या नहीं इसकी भी जानकारी ली जाए, साथ ही कहा कि संपर्क के सत्यापन के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा 5-5 गांवों का सत्यापन करें।

Created On :   3 Oct 2025 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story