- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जीवन ज्योति बीमा का क्लेम पाने के...
Jabalpur News: जीवन ज्योति बीमा का क्लेम पाने के लिए भटक रहा नाॅमिनी

- आरोप: जन्म प्रमाण पत्र मांग कर बीमा कंपनी के अधिकारी कर रहे परेशान
- बीमित लगातार संपर्क करते आ रहा है पर उन्हें बीमा क्लेम नहीं मिला।
Jabalpur News: अचानक होने वाले हादसे में विकलांग होने या फिर बीमित की मौत होने पर क्लेम का भुगतान करने का दावा करने वाली बीमा कंपनी आम लोगों के साथ गोलमाल कर रही है। यह आरोप पॉलिसीधारकों के द्वारा लगाया जा रहा है। ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश के मण्डला नारायणगंज निवासी गोविंद प्रसाद ने की है। उन्होंने बताया कि पत्नी बेनी बाई यादव का एसबीआई बैंक में खाता था। खाता क्रमांक 36302314792 से प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का प्रीमियम कटते आ रहा था।
पॉलिसी क्रमांक 76001000135 जनरेट हो गई थी। अचानक बेनी बाई का निधन हो गया। उनके निधन के बाद बीमा कंपनी में बैंक के माध्यम से सारी जानकारी भेजी गई थी। बीमा कंपनी के द्वारा नाॅमिनी गोविंद के खाते में क्लेम की राशि जमा करने का वादा किया गया था। बीमित लगातार संपर्क करते आ रहा है पर उन्हें बीमा क्लेम नहीं मिला।
अब बीमा कंपनी के अधिकारी एसबीआई के माध्यम से मृतका के जन्म प्रमाण पत्र की मांग कर रहे हैं, जबकि पुराने जमाने में जन्म प्रमाण बनता ही नहीं था। उन्होंने आधार कार्ड व वोटर आईडी कार्ड दिया पर जिम्मेदार उसे मानने तैयार नहीं हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ गोलमाल किया जा रहा है, वहीं इस संबंध में बैंक अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर संपर्क नहीं हो सका।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएं
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।
Created On :   30 Aug 2025 3:00 PM IST