Jabalpur News: अब स्टूडेंट को साइबर सिक्योरिटी की मिलेगी ट्रेनिंग

अब स्टूडेंट को साइबर सिक्योरिटी की मिलेगी ट्रेनिंग
  • टीटीसी कई तरह का प्रशिक्षण देगा, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना बनेगी सेतु
  • आईटी और इंडस्ट्री 4.0 जैसे अत्याधुनिक विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त होगा।

Jabalpur News: आने वाला समय साइबर सिक्योरिटी और डेटा कम्युनिकेशन का है। यही कारण है कि अब उच्च शिक्षा विभाग तेजी से इस तरफ कदम बढ़ा रहा है। स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग और एशिया के सबसे बड़े और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एपेक्स प्रशिक्षण संस्थान भारत रत्न भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर के बीच शुक्रवार को एमओयू साइन किया गया। इसके तहत टीटीसी छात्रों को कई तरह का प्रशिक्षण देगा, ताकि युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके।

भारत रत्न भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर बीएसएनएल और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू डॉ. मनीष शुक्ला, चीफ जनरल मैनेजर बीएसएनएल प्रशिक्षण वर्टिकल तथा प्रो. अरुण शुक्ल संभागीय नोडल अधिकारी स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना जबलपुर संभाग, अलकेश चतुर्वेदी प्राचार्य महाकौशल कॉलेज की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर अजय तिवारी व डॉ. पंकज कुमार राय मौजूद रहे। प्रो. अरुण शुक्ल ने बताया कि एमओयू का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों सहित सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। इस साझेदारी के माध्यम से विद्यार्थियों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत एडवांस्ड टेलीकॉम, साइबर सिक्योरिटी, ऑप्टिकल फाइबर, डेटा कम्युनिकेशन, आईटी और इंडस्ट्री 4.0 जैसे अत्याधुनिक विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त होगा।

स्वामी विवेकानंद कैरियर गाइडेंस स्कीम के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को बीएसएनएल जबलपुर में समर-विंटर ट्रेनिंग, औद्योगिक भ्रमण, शॉर्ट-टर्म टेक्निकल कोर्सेस, सॉफ्ट स्किल्स, मोटिवेशनल सेशन्स एवं लीडरशिप वर्कशॉप्स का लाभ मिलेगा।

Created On :   30 Aug 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story