Jabalpur News: छात्र-छात्राओं के लिए सुबह मात्र एक ही बस, यदि नहीं चढ़ पाए तो दो घंटे तक करना पड़ता है इंतजार

छात्र-छात्राओं के लिए सुबह मात्र एक ही बस, यदि नहीं चढ़ पाए तो दो घंटे तक करना पड़ता है इंतजार
विडंबना: बरगी से आए विद्यार्थियों ने सुनाई व्यथा, कहा- दुखी कर रही बसों की कमी

Jabalpur News: नगर निगम में दोपहर में बड़ी संख्या में पहुंचे कॉलेज छात्र-छात्राओं ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बच्चों ने बताया कि वे बरगी क्षेत्र से आए हैं। बरगी से जबलपुर के लिए सुबह 7.30 बजे मात्र एक मेट्रो बस चलती है। ज्यादातर छात्र-छात्राओं को इसी बस से जबलपुर पहुंचना पड़ता है। हालत यह होती है कि विकल्प के अभाव में बस में 100 से ज्यादा छात्र बस में सवार हो जाते हैं। बस ठसाठस भर जाती है। इसके बाद जो छात्र बस में नहीं चढ़ पाते उन्हें पूरे दो घंटे अगली बस का इंतजार करना पड़ता है। इसके कारण कई छात्र-छात्राएं कई-कई दिनों तक कॉलेज नहीं पहुंच पाते हैं। सुबह के समय छात्र-छात्राओं के लिए एक अतिरिक्त बस चलाकर इसका समाधान किया जाना चाहिए। नगर निगम मुख्यालय पहुंचीं बरगी निवासी कॉलेज छात्रा मानसी साहू, हिमांशी विश्वकर्मा, रुक्मणी नामदेव और आशीष चक्रवर्ती ने बताया कि बरगी से रेलवे स्टेशन तक सुबह के समय दो मेट्रो बसों का संचालन किया जा रहा है। शहर की अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले तकरीबन 4 सौ छात्र-छात्राएं रोजाना बरगी और उससे लगे ग्रामीण क्षेत्रों से पढ़ाई करने शहर आते हैं। सुबह 7.30 बजे बरगी से पहली मेट्रो बस चलती है। उसके बाद दूसरी बस 9.30 बजे चलती है। दो घंटे का अंतराल होने की वजह से स्कूल-कॉलेज के छात्र और नौकरीपेशा लोगों की बस में भीड़ हो जाती है। कॉलेज छात्र-छात्राओं ने प्रशासन से मांग की है कि बरगी से जबलपुर तक सुबह के समय मेट्रो बसों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

पढ़ाई हो रही प्रभावित

कॉलेज छात्र प्रेम ठाकुर और मुस्कान यादव ने बताया कि समय पर स्कूल या कॉलेज पहुंचने में कठिनाई होती है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। इसके अलावा उन्हें अपने दैनिक खर्चों के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। जो उनके परिवारों के लिए एक बड़ा बोझ बन रहा है।

बरगी से जबलपुर आने वाली मेट्रो बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा ताकि छात्रों और शहर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

- सचिन विश्वकर्मा, सीईओ, जेसीटीएसएल

Created On :   10 Oct 2025 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story