Jabalpur News: स्टॉकिस्ट के यहां मिली श्रीसन फार्मा की 15 से अधिक दवाएं, हाेगी जांच

स्टॉकिस्ट के यहां मिली श्रीसन फार्मा की 15 से अधिक दवाएं, हाेगी जांच
टीम ने कटारिया फार्मास्यूटिकल्स से जब्त की दवाएं, भेजे गए सैंपल

Jabalpur News: मासूम बच्चों की मौत की जिम्मेदार कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली तमिलनाडु की श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के सभी उत्पादों पर रोक लगाई जा चुकी है। इसके बाद दवा दुकानों के निरीक्षण में कंपनी द्वारा निर्मित अलग-अलग दवाओं के मिलने का सिलसिला जारी है। एक दिन पूर्व दो दवा दुकानों पर मल्टी विटामिन सिरप का स्टॉक मिला था, वहीं बुधवार को जबलपुर मे श्रीसन फार्मा के स्टॉकिस्ट कटारिया फार्मास्यूटिकल्स में भी उक्त कंपनी द्वारा निर्मित अन्य दवाओं के स्टॉक को प्रशासन एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जब्त किया।

बता दें कि मामले में नाम सामने आने के बाद तीन दिन पहले स्टॉकिस्ट कटारिया फार्मास्यूटिकल्स को सीज किया गया था। बुधवार को टीम फिर से यहां पहुंची और आगे की कार्रवाई करते हुए क्रय-विक्रय दस्तावेज सहित मौजूदा स्टॉक को जब्त किया और सैंपल जांच के लिए भेजे। तहसीलदार आदर्श जैन, ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण पटेल और देवेंद्र जैन की मौजूदगी में उक्त कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के लिए कोर्ट में रखा जाएगा प्रकरण

ड्रग इंस्पेक्टर श्री पटेल ने बताया कि जांच में श्रीसन फार्मा के टैबलेट और सिरप मिलाकर 15 से अधिक प्रोडक्ट मिले हैं। सभी को जब्त करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं, वहीं आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण को न्यायालय में रखा जाएगा। जांच में क्रय-विक्रय समेत अन्य रिकॉर्ड दुरुस्त मिले हैं।

जबलपुर में अब तक हुई कार्रवाई पर एक नजर

3 अक्टूबर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नौदराब्रिज स्थित कटारिया फार्मास्यूटिकल्स से कोल्ड्रिफ की 66 बॉटल्स फ्रीज कीं, इनमें से 16 को जांच के लिए भेजा। तमिलनाडु में बनी कोल्ड्रिफ पहले जबलपुर पहुंची, फिर यहां से छिंदवाड़ा भेजी गई थीं। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि स्टॉकिस्ट ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप की 660 बॉटल्स बुलवाई थीं, इनमें से 594 बॉटल्स को छिंदवाड़ा भेजा गया।

5 अक्टूबर को प्रशासन ने कटारिया फार्मास्यूटिकल्स की ऑफिस एवं गोदाम को सील कर दिया। जांच में सामने आया कि श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा निर्मित दवाएं जबलपुर में सिर्फ इसी फर्म में ही भेजी जाती थीं। यहां से उन्हें दूसरे फुटकर विक्रेताओं को सप्लाई किया जाता था।

7 अक्टूबर को निरीक्षण के दौरान श्रीसन फार्मा द्वारा बनाई गई मल्टी विटामिन प्रोनिट सिरप की कुल 66 बॉटल दो दुकानों में मिली हैं, जिन्हें फ्रीज कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। शास्त्री ब्रिज दवा बाजार स्थित संजय मेडिकल एजेंसी से 40 बॉटल और सिविक सेंटर दवा बाजार स्थित भार्गव इंटरप्राइजेस से 16 बॉटल प्रोनिट सिरप सीज की गई हैं।

8 अक्टूबर को प्रशासन एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम फिर से कटारिया फार्मास्यूटिकल्स पहुंची। मौके पर श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ के अलावा अन्य दवाओं को भी फ्रीज करते हुए जब्त किया। सैंपल्स को जांच के लिए औषधि परीक्षण भोपाल भेजा।

Created On :   9 Oct 2025 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story