Jabalpur News: डॉ. अम्बेडकर के सपनों को साकार करने उठाया कदम

डॉ. अम्बेडकर के सपनों को साकार करने उठाया कदम
  • भाजपा की संगोष्ठी में प्रदेश प्रभारी समेत अन्य वक्ताओं ने रखे विचार
  • भाजपा ग्रामीण की संगोष्ठी भी रानीताल कार्यालय में हुई।

Jabalpur News: देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपने का भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 और अनुच्छेद 35 ए को समाप्त किया। यह बात भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संभागीय कार्यालय रानीताल में कही।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू बंटी, सांसद सुमित्रा वाल्मिकी, सांसद आशीष दुबे, अखिलेश जैन, जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, विधायक अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, ननि अध्यक्ष रिंकू विज, पंकज दुबे, रजनीश यादव, शिवा चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी तब उन्होंने बाबा साहेब के पंच तीर्थ बनाने की घोषणा की।

आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि|कार्यक्रम के प्रारंभ में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान अवसर पर प्रभात साहू, सदानंद गोडबोले, डॉ. जितेन्द्र जामदार, राममूर्ति मिश्रा, संदीप जैन, कमलेश अग्रवाल, श्रीराम शुक्ला, रंजीत पटेल आदि मौजूद रहे।

भाजपा ग्रामीण की संगोष्ठी

भाजपा ग्रामीण की संगोष्ठी भी रानीताल कार्यालय में हुई। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री शिवाजी नारायण पटेल एवं पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने बाबा साहब के कृतित्व पर विचार रखे।

इस दौरान भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल व विधायक अजय विश्नोई, इंदू तिवारी, नीरज सिंह, आशा गोंटिया, रानू तिवारी आदि मौजूद रहे।

Created On :   25 April 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story