- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शुक्र है संभल गए, ऐसा लगा कि मौत...
Jabalpur News: शुक्र है संभल गए, ऐसा लगा कि मौत छूकर निकल गई, कुछ देर तो दहशत से कांपते रहे

Jabalpur News: सिहोरा के गौरी तिराहे के पास दुर्गा पंडाल की भीड़ में बस हादसे की दहशत से संध्या और उनकी बेटी शिखा उबर नहीं पाई हैं। दोनों अभी भी खौफ में हैं। अस्पताल में भर्ती मरीज भी डरे-सहमेे हुए हैं। वे कहते हैं, जैसे मौत छूकर निकल गई। इस हादसे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए। कई का उपचार चल रहा है, लेकिन दहशत का वो मंजर अभी भी उनकी आंखों में तैर रहा है।
हादसे की प्रत्यक्षदर्शी महिला संध्या चौधरी व उनकी बेटी शिखा चौधरी का कहना था कि वे भंडारे का प्रसाद लेने गई थीं, तभी पीछे से अचानक बस आती देख भगदड़ मच गई। पलट कर देखा तो लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।बस भीड़ में बढ़ती चली आई। सड़क पर भयानक मंजर नजर आ रहा था। लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।
पुलिस तैनात रही, फिर भी बढ़ गई बस
लोगों का कहना था कि हादसे ने पुलिस व प्रशासन की लापरवाही उजागर कर दी। उधर पुलिस का कहना है कि गौरी तिराहे के पास चेक पाॅइंट पर तैनात एसआई ने बस क्रमांक एमपी 49 पी 0261 के चालक प्रदीप मिश्रा को रोकने का प्रयास किया, तो उसने बस की गति बढ़ा दी जिससे बस अनियंत्रित हुई और यह हादसा हुआ। जिसमें सोहन लाल, ममता कोल, कोदू लाल बर्मन, संध्या चौधरी, शिखा चौधरी, कैलाश चौधरी, मनीष दाहिया, हिंद कुचबंदिया मामूली घायल हुए थे। वहीं रोली सोनी, खुशबू वंशकार, वंदना बर्मन, सिपाही लाल व एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी। इन सभी घायलों को जबलपुर रेफर किया गया था। जहां उनकी हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।
नशे की हालत में था चालक
पुलिस के अनुसार बस का चालक नये बस स्टैण्ड से खाली बस लेकर पुराने बस स्टैण्ड पर पार्किंग पर खड़ी करने जा रहा था। वह नशे की हालत में था, जिसके कारण उसे बस की रफ्तार का अंदाजा नहीं था। भीड़ में बस घुसती देख लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका और लोग जान बचाकर यहां वहां भागने लगे।
हादसे के बाद भारी वाहनों पर रोक
हादसे से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन ने बुधवार को सिहोरा से कटनी व सिहोरा से गोसलपुर जाने वाले मार्ग पर दोनों तरफ चेक पाॅइंट्स लगाए और भारी वाहनों और बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। प्रतिबंध के बावजूद कुछ वाहन आसपास के मार्ग से सिहाेरा में प्रवेश कर गए जिन्हें बाहर किया गया।
छोटा हाथी वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ
चलित आइसक्रीम का ठेला लगाने वाले सोनू गडारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से राजस्थान राजसमंद का रहने वाला है और अपने चाचा सोहन लाल के साथ खितौला में रहता है। मंगलवार की रात सड़क पर भीड़ होने के बावजूद बस चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए लोगों को टक्कर मारी और फिर उसके छोटा हाथी वाहन क्रमांक आरजे 06 जीई 1716 को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं उसके चाचा साेहन लाल भी घायल हो गए थे। हादसे से आक्रोशित भीड़ ने चालक को पकड़ा और उसकी धुनाई कर बस में तोड़फोड़ कर दी।
सहायता राशि स्वीकृत
सिहोरा बस दुर्घटना में गंभीरावस्था में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों के परिजनों को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा रेडक्राॅस सोसायटी से 10-10 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता स्वीकृत की गई है।
Created On :   3 Oct 2025 5:12 PM IST