- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- त्योहार सिर पर फिर भी दुकानों से...
Jabalpur News: त्योहार सिर पर फिर भी दुकानों से राशन का वितरण प्रारंभ नहीं

Jabalpur News: जिले में राशन आवंटन और वितरण प्रणाली पटरी पर नहीं आ रही है। पिछले कुछ माहों से गरीबों को मिलने वाला राशन समय पर नहीं मिल रहा है। इसका कारण राशन दुकानों तक सही समय पर राशन नहीं पहुंचना बताया जा रहा है। अब दीपावली त्योहार नजदीक आ रहा है जिसके चलते गरीब परिवारों को राशन की चिंता भी सताने लगी है। लोग राशन दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन दुकान बंद देखकर मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ रहा है। जानकार बताते हैं कि महीने के प्रथम सप्ताह से दुकानों से राशन का वितरण शुरू हो जाता है, मगर इस बार अभी अधिकांश दुकानों में तो राशन पहुंचा ही नहीं है तो फिर ऐसी स्थिति में बंटना कैसे संभव हो पाएगा।
किराया आ रहा आड़े
दुकानों तक राशन न पहुंचने और वितरण में आ रही दिक्कत का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि शासन द्वारा अन्नदूत वाहन मालिकों को किराया और दुकानदारों को कमीशन नहीं दिया जाना है। अन्नदूत वाहनों का करीब चार माह का किराया लंबित था। इनके द्वारा वाहन न चलाने और अनाज गोदाम से राशन दुकानों तक पहुंचाने का कार्य बंद किए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा मध्यस्थता कर किसी तरह एक माह का किराया भुगतान करा दिया गया, जिससे वाहन मालिकाें ने पिछले माह तक राशन दुकानों तक पहुंचाया, मगर अब फिर किराया की समस्या आ रही है।
जिले में अधिकांश दुकानों में यही स्थिति
बताया जाता है कि जिले में करीब 11 सौ राशन दुकानें हैं जिनमें अधिकांश दुकानों में अभी तक राशन नहीं पहुंचा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों की स्थिति ज्यादा खराब है।
यहां लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि अभी तक जब दुकानों में राशन नहीं आया है तो फिर वितरण कब होगा।
Created On :   7 Oct 2025 5:56 PM IST