- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दिन-दहाड़े होटल में घुसकर 4 राउण्ड...
Jabalpur News: दिन-दहाड़े होटल में घुसकर 4 राउण्ड फायर, मची भगदड़

Jabalpur News: मदन महल थाना क्षेत्र स्थित तीन पत्ती पुराना बस स्टैंड स्थित होटल अभिनंदन में घुसकर बदमाश ने दनादन 4 फायर किए। गोली चलने से होटल में भगदड़ मच गई। वहीं दिन-दहाड़े बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग गए। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, उस आधार पर पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाश व उसके साथी का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की दोपहर सवा 4 बजे के करीब पुराना बस स्टैंड स्थित होटल में संचालक का भाई अश्विन परिया काउंटर में बैठा था। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। एक बदमाश होटल में घुसा और काउंटर में फायरिंग कर दी। अचानक गोली चलती देख काउंटर पर बैठे अश्विन ने नीचे छिपकर जान बचाई, वहीं होटल में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग करने के बाद बदमाश होटल से निकला व बाइक लेकर खड़े साथी के साथ भाग निकला। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन होटल व काउंटर में लगे कांच टूट गए। पुलिस ने मौके से 3 चले हुए खोखे व एक जिंदा कारतूस बरामद कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में फायरिंग करने वाले की पहचान कांचघर क्षेत्र में रहने वाले गोलू विश्वकर्मा उर्फ गोलू कबाड़ी के रूप में की गई है।
तीन दिन पहले हुआ था विवाद
इस संबंध में बस स्टैंड चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव का कहना था कि फायरिंग करने वाला करीब 3 दिन पहले होटल पहुंचा था और उसका होटल के किसी कर्मचारी से विवाद हुआ था, उसी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
व्यापारियों ने जताया आक्रोश- दिन-दहाड़े हुई घटना को लेकर आसपास के व्यापारियों ने आक्राेश जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं जानकारी लगने पर क्षेेत्रीय विधायक अभिलाष पांडे, कांग्रेस पार्षद अमरीश मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में चर्चा की।
Created On :   8 Oct 2025 6:13 PM IST