- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिटायर्ड प्रिंसिपल का ऑडिट होना था,...
Jabalpur News: रिटायर्ड प्रिंसिपल का ऑडिट होना था, कम्प्यूटर-प्रिंटर छोड़कर दस्तावेज ले गए चोर
- स्कूल के साथ ही समूचे शिक्षा जगत में चर्चा, चोर कम्प्यूटर और किताबें न ले जाकर पंजी, बही और रोकड़ क्यों ले गए
- जानकारी मिल रही है कि चोर जो दस्तावेज ले गए हैं, उनमें अधिकांश आरके बख्शी से सम्बंधित ही थे।
Jabalpur News: विगत दिनों बरेला थाना क्षेत्र के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक अनोखी चोरी हुई। यहां चोरों ने कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री को छुआ तक नहीं और केवल दाखिला खारिज, पंजी, बही, रोकड़ आदि लेकर फरार हो गए। इससे स्कूल के साथ ही शिक्षा जगत में चर्चा शुरू हो गई कि चोरों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल के रोकड़ आदि की चोरी क्यों की। चोर चाहते तो स्कूल में बहुत सी कीमती सामग्री थी उसे ले जाते।
बताया जाता है कि विगत दिवस बरेला के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डीके गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने रविवार की रात स्कूल परिसर में ताला तोड़कर चोरी की। जब पुलिस ने पूछा कि चोरी में क्या-क्या सामग्री गई तो श्री गुप्ता ने बताया कि यहां से दाखिला खारिज, पंजी, बही और परीक्षा सम्बंधित दस्तावेज व रोकड़ आदि चोरी हो गए हैं।
रिटायर्ड प्रिंसिपल के कार्यकाल का होना था ऑडिट
बताया जाता है कि स्कूल में कुछ समय पूर्व आरके बख्शी प्रिंसिपल थे। उनका धनपुरी में तबादला हुआ और जून में ही वे रिटायर हुए हैं। ऐसे में उनके पिछल 5 सालों के कार्यकाल का ऑडिट होना था जिसके लगभग सभी दस्तावेज बरेला स्कूल में ही रखे थे, ऑडिट के बाद जब एनओसी मिल जाती तो उसे जमा करने के बाद ही उनकी पेंशन शुरू होती। अब जानकारी मिल रही है कि चोर जो दस्तावेज ले गए हैं, उनमें अधिकांश आरके बख्शी से सम्बंधित ही थे।
Created On :   23 July 2025 5:57 PM IST