Jabalpur News: पंडाल में लगा ट्रेस गिरा, बाइक सवार घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

पंडाल में लगा ट्रेस गिरा, बाइक सवार घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

Jabalpur News: गोराबाजार थाना क्षेत्र में दुर्गा पंडाल बनाने के लिए लगाया गया लोहे का ट्रेस मंगलवार की दोपहर हवा के झोंके से गिर गया। ट्रेस गिरने से वहां से गुजर रहा बाइक सवार एक युवक उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं आसपास खड़े कई दो-पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार गोराबाजार आजाद चौक के पास सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति का पंडाल बनाने के लिए ट्रेस लगाया गया था। दो दिन पहले प्रतिमा विसर्जन कर दिया गया था लेकिन मंच नहीं हटाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की दोपहर ग्राम भीटा का रहने वाला जुगल पटेल अपनी बाइक व उसका साथी निरंजन अपना वाहन लेकर किसी काम से सदर जा रहे थे। जब जुगल पंडाल के पास से निकल रहा था उसी दौरान ट्रेस गिरने से वह चपेट में आ गया। वहीं मंच के पास खड़े कई दो-पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में घायल जुगल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल रेफर किया गया है।

सभी को संभलना होगा

जहां भी भीड़ जुटी, हादसे हुए। बीते कुछ दिनों में यह क्रम चलता रहा। प्रशासन, पुलिस के साथ श्रद्धालु और सामान्य जन को भी कुछ बढ़कर जिम्मेदारी निभानी होगी। हर एक हादसे से किसने कितना सबक लिया, कहा नहीं जा सकता। लेकिन इतना जरूर है कि हर स्तर पर जमकर लापरवाही बरती गई। आयोजकों के साथ यहां पहुंचने वाले लोगों को भी पहले से ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है। तभी ऐसे हादसे थम सकेंगे।

गुलौआ हादसा: चार की जगह लगाए थे दो पिलर

जांच के बाद स्वागत मंच व ट्रेस लगाने वालों पर मामला दर्ज

गढ़ा दशहरा चल समारोह के दौरान 3 अक्टूबर को स्वागत मंच पर लगाया गया ट्रेस गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं एक दर्जन लोग घायल हुए थे। हादसे की जांच में पता चला कि स्वागत मंच पर लगाया गया ट्रेस 4 पिलर पर खड़ा किया जाना था लेकिन उसमें सिर्फ 2 पिलर लगाए गये थे और उन पिलर को बांधा नहीं गया था। ट्रेस लगाने में लापरवाही उजागर होने पर मंच व ट्रेस लगाने वालों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार चल समारोह के दौरान गुलौआ चौक पर सजल सोनी द्वारा स्वागत मंच लगाया गया था और ट्रेस लगाने का काम अमित पांडे द्वारा किया गया था।

चल समारोह के दौरान रात साढ़े 11 बजे के करीब भीड़ में अचानक ट्रेस गिर गया था। हादसे में संजीवनी नगर मारुति परिसर निवासी निशांत वर्मा की पत्नी श्वेता वर्मा उम्र 32 वर्ष व बेटा शौर्य वर्मा व मीठा कुआं निवासी 11 वर्षीय चेतना केवट सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये थे। घायलों में श्वेता वर्मा की मौत हो गई थी। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने मंच लगाने वाले सजल सोनी व ट्रेस लगाने वाले अमित पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम

जांच में खुलासा हुआ कि सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाने से ट्रेस गिरा था। जांच में खुलासा हुआ कि ट्रेस लगाने के लिए 4 पिलर खड़े किए जाते हैं, उसमें ऊपर से चारों पिलर के ऊपर पाइप का ढांचा फिट किया जाता है लेकिन गुलौआ चौक पर बनाए गये स्वागत मंच के किनारे सिर्फ दो पिलर खड़े किए गये थे और उन्हें बांधा नहीं गया था और भीड़ में धक्का-मुक्की होने पर पिलर गिर गया था।

Created On :   8 Oct 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story