- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छठवें दिन भी नहीं मिली जलसंकट से...
Jabalpur News: छठवें दिन भी नहीं मिली जलसंकट से कोई राहत

Jabalpur News: रमनगरा जलशोधन संयंत्र की मेन राइजिंग लाइन फूटने के बाद उपजे जलसंकट से छठवें दिन भी राहत नहीं मिल पाई है। बुधवार को राइजिंग मेन लाइन के डैमेज हिस्से को जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है। अब मेन राइजिंग लाइन के नीचे और दोनों तरफ गिट्टी डालने का काम चल रहा है। गिट्टी सूखने में 24 घंटे का समय लगेगा। इसके बाद मेन राइजिंग लाइन की टेस्टिंग की जाएगी। इस काम में दो दिन का समय लगने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि बाजनामठ में 6 दिन पूर्व रमनगरा जलशोधन संयंत्र की मेन राइजिंग लाइन फूट गई थी। इसके बाद से बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल कॉलेज, त्रिपुरी चौक, गुलौआ, राइट टाउन सहित 24 टंकियों को बायपास लाइन से पानी की सप्लाई की जा रही है। कोतवाली, मोतीनाला, देवताल और सूपाताल क्षेत्र में पानी सप्लाई बंद है। यहां पर टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है। जल प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव का कहना है कि बारिश के कारण काम में परेशानी आ रही है। गिट्टी सूखते ही मेन राइजिंग लाइन की टेस्टिंग की जाएगी।
Created On :   3 Oct 2025 5:02 PM IST