Jabalpur News: अवैध क्लीनिकों पर कसेगा शिकंजा, पंजीयन कराएं नहीं तो सख्त कार्रवाई के लिए रहें तैयार

अवैध क्लीनिकों पर कसेगा शिकंजा, पंजीयन कराएं नहीं तो सख्त कार्रवाई के लिए रहें तैयार
  • जिले में 2 हजार अवैध क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में 679 पंजीकृत
  • कई चिकित्सक अनधिकृत रूप से अन्य पैथियों में इलाज दे रहे हैं जोकि नियम विरुद्ध है।
  • जनता से भी आग्रह किया है कि अवैध क्लीनिकों के बारे में शिकायत दें, ताकि कार्रवाई की जा सके।

Jabalpur News: जिले में सक्रिय बगैर डिग्री धारी चिकित्सकों और बिना पंजीयन चल रहे क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में है। विभाग के अनुसार क्लीनिक के लिए जरूरी पंजीयन एवं अन्य अर्हताएं पूरी करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। विभाग के अवैध क्लीनिकों को सभी दस्तावेजों के साथ पंजीयन कराने के लिए निर्देश दिए हैं, वहीं जनता से भी आग्रह किया है कि अवैध क्लीनिकों के बारे में शिकायत दें, ताकि कार्रवाई की जा सके।

बता दें कि इसके पहले भी विभाग द्वारा क्लीनिकों को सभी मापदंड पूरा करने से जुड़ी चेतावनी जारी की जा चुकी है, जिसके बाद 2 वर्षों में 482 पंजीकृत क्लीनिकों से बढ़कर यह आंकड़ा अब 679 तक पहुंच गया है। इधर सूत्र बताते हैं कि जिले में अभी भी 2000 से ज्यादा अवैध क्लीनिक चल रहे हैं, जिनके पास न तो पंजीयन है और न ही पॉल्यूशन विभाग की एनओसी।

वहीं कई चिकित्सक अनधिकृत रूप से अन्य पैथियों में इलाज दे रहे हैं जोकि नियम विरुद्ध है। इसके अलावा भी कई तरह के मापदंडों का पालन इन क्लीनिकों में नहीं हो रहा है। एक दिन पूर्व ही गरुड़ दल ने ऐसे ही एक क्लीनिक पर कार्रवाई की थी।

पंजीयन कराना अनिवार्य

नोडल अधिकारी डॉ. आदर्श विश्नोई ने बताया कि मप्र उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रेशन एवं अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 तथा नियम 2021 के अंतर्गत पंजीयन अनिवार्य है। यह पंजीयन एलोपैथी, आयुष और होम्योपैथी, तीनों पद्धतियों पर अनिवार्य है। जिनके पास अभी पंजीयन नहीं है, वे एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पंजीयन कराएं।

इनका कहना है

क्लीनिक संचालन के लिए सभी अर्हताएं पूरी करना जरूरी है। यदि किसी क्लीनिक में रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र प्रदर्शित नहीं किया गया अथवा उपलब्ध नहीं है, तो इसकी शिकायत सीएमएचओ कार्यालय में की जा सकती है।

-डाॅ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ

Created On :   18 April 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story