- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पर्व से पहले बढ़ेगा ट्रैफिक, बसों...
Jabalpur News: पर्व से पहले बढ़ेगा ट्रैफिक, बसों की फिटनेस पर फोकस नहीं, जोखिम में रहेगा यात्रियों का सफर

Jabalpur News: दीपावली के त्योहार के पूर्व शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में यात्रियों के आने-जाने का दबाव बढ़ेगा। इस स्थिति को देखते हुए बस ऑपरेटर पूरी तरह तैयार नहीं हैं और उनके द्वारा संचालित होने वाली बसें की फिटनेस भी सही नहीं हैं। पुरानी बसें और उनमें ओवरलोड सवारी बैठाकर सफर कराया जाएगा तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। शहर में खस्ता हाल बसों की संख्या सैकड़ों में है और कुछ ही बसें ऐसी हैं जो लंबे सफर को तय करती हैं जिनकी हालत ठीक बताई जा रही है। वहीं लोकल संचालित होने वाली बसें भगवान भरोसे दौड़ रहीं हैं। ऐसे में अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
दीनदयाल चौक में भरी जा रहीं सवारियां { वहीं आईएसबीटी से यात्रियों को बैठाने के बजाय बस ऑपरेटरों द्वारा दीनदयाल चौक से यात्रियों को बैठाया जा रहा है। जिसके कारण आम लोग परेशान हो रहे हैं और हर वक्त जाम से परेशान होते नजर आते हैं।
कई रूटों पर बसों की कमी } खस्ताहाल बसों का संचालन एक गंभीर समस्या है, जिसकी वजह से यात्रियों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। यह समस्या मध्य प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बंद होने के बाद और बढ़ी है। जिले के कई रूटों पर बसों की कमी हो गई और निजी ऑपरेटर पुरानी और खराब बसों का इस्तेमाल कर आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां तक की कई बसों की फिटनिस नहीं है और यहां तक की सुरक्षा उपकरण के साथ दवाइयों की किट तक नहीं है।
इन क्षेत्रों में रहेगा दबाव } त्योहार में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी सहित अन्य प्रदेशों से लोगों का आना होगा। जबलपुर पहुंचने के बाद वे अपने गांव जाने के लिए बसों का उपयोग करेंगे। ऐसे में कुंडम, पाटन, कटंगी, शहपुरा, निवास, मंडला, मझाैली, सिहोरा, बहोरीबंद सहित अनेक ग्रामीण इलाकों के रूटों में सबसे अधिक दबाव रहेगा। इस स्थिति को देखते हुए परिवहन विभाग पहले से अलर्ट मोड में होना चाहिए पर सख्ती कहीं नजर नहीं आ रही है।
कुल बसों की संख्या
1000 स्कूलों में अनुबंधित
1500 यात्रियों के लिए
500 15 साल पुरानी
टीम के द्वारा लगातार बसों का परीक्षण किया जा रहा है। जिन बसों की फिटनिस नहीं है, उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। पुरानी बसों का पंजीयन निरस्त किया जाएगा।
जितेन्द्र रघुवंशी, आरटीओ जबलपुर
Created On :   11 Oct 2025 6:50 PM IST